Advertisement
trendingPhotos2772059
photoDetails1hindi

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड के मंच पर दिखी तेलंगाना की चमक, नेशनल फूल से बनी ड्रेस पर ठहर गईं नजरें

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 के 72वें संस्करण का दूसरा राउंड वहीं, शनिवार को आयोजित किया गया है. इस दौरान न सिर्फ खूबसूरती का उत्सव मनाया गया, बल्कि यह संस्कृति और फैशन का भी शानदार प्रदर्शन है.

1/5

शनिवार को मिस वर्ल्ड 2025 फैशन शो की 72वीं प्रतियोगिता के दूसरे दौर का आयोजन हो गया है. इस दौरान दर्शकों के सामने खूबसूरती और स्टाइल का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसे देखना दर्शकों के लिए भी एक नया अनुभव था. इसे देखकर यहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान प्रतियोगियों ने रैंप पर फैशन इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर्स द्वारा बनाई गई खूबसूरत ड्रेसेस का प्रदर्शन किया.

2/5

दूसरे राउंड में सबसे खास पल वो थे जब एक ऐसी ड्रेस का प्रदर्शन किया गया, जिसे राष्ट्रीय फूल से प्रेरित होकर तैयार किया गया था. यह ड्रेस दक्षिण अफ्रीकी डिजाइनर ने डिजाइन किया था और स्थानीय कारीगरों ने इसे तैयार किया. इस ड्रेस की खासियत यह थी कि इसे पर्यावरण के अनुकूल और नैतिक तरीके से बनाया गया है. इसके अलावा यहां पेश किए गए कपड़ों में तेलंगाना की रंग-बिरंगी संस्कृति और भारतीय फैशन की खूबसूरती साफ देखने को मिली.

3/5

मशहूर फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर ने मिस वर्ल्ड के मंच पर अपने डिजाइन्स से खासतौर पर दर्शकों का ध्यान खींचा. उनके परिधानों में भारतीय संस्कृति और खूबसूरती का शानदार मिश्रण देखने को मिला. बता दें कि अर्चना कोचर इससे पहले मिस वर्ल्ड 2024 के लिए आउटफिट्स डिजाइन कर चुकी हैं और अब एक बार फिर से उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को प्रभावित कर दिया.

4/5

तेलंगान सरकार इस आयोजन के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने की भी कोशिश कर रही है. सरकार तेलंगाना की संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को दुनिया के सामने ला रही है. प्रतियोगियों ने चारमीनार, लाड बाजार, रामप्पा मंदिर और चौमहल्ला पैलेस जैसी जगहों का भी दौरा किया. ये दौरे तेलंगाना की खूबसूरती को बढ़ावा देने का एक अहम हिस्सा है.

5/5

109 देशों की प्रतियोगियों ने हैदराबाद के मशहूर चारमीनार का दौरा किया. यहां उन्होंने कई फोटोज क्लिव करवाईं, फैंस से मुलाकात की और हैदराबाद की समृद्ध संस्कृति को दुनिया के सामने पेश किया. लाड बाजार में हेरिटेज वॉक के दौरान मिस वर्ल्ड की प्रतियोगियों ने स्थानीय चूड़ियों की कारीगरी देखी और खूब तारीफें भी की. स्थानीय लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से उनका दिल खोलकर स्वागत किया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;