मोनाली ठाकुर के वो 5 गाने.. जिन्हें सुन लोग खो बैठते हैं अपनी सुध बुध; जो कभी नहीं होंगे पुराने; क्या आपने सुने हैं ये सॉन्ग्स?
Monali Thakur 5 Evergreen Songs: वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे ढेरों सिंगर्स भरे पड़े हैं, जिनके गानों ने फैंस पर अगल छाप छोड़ी है और उनके दिलों में एक खास जगह बनाई है. उन्हीं में से एक मोनाली ठाकुर भी हैं, जो अपनी आवाज से जादू से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. मोनाली ने अपने करियर की शुरुआत `सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 2` से की थी, जिसमें उन्होंने एक कंटेस्टेंट के तौर पर भाग लिया था और देखते ही देखते हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस की जान बन गईं. आज वो अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं.
मोनाली ठाकुर का जन्मदिन
3 नवंबर, 1985 को एक बंगाली म्यूजिक फैमिली में जन्मी मोनाली ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में की थी. उनके पिता शक्ति ठाकुर ने उनकी म्यूजिक में काफी मदद की. उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 2' में भाग लिया और वहां उन्होंने 9वां स्थान हासिल किया. इसके बाद, उन्हें 2008 में फिल्म रेस में 'जरा जरा टच मी' और 'ख्वाब देखे (सेक्सी लेडी)' गाने का मौका मिला. इन दोनों गानों से सिंगर को बड़ी पहचान मिली, जिसके बाद उन्होंने कई गाने गाए, जिन्होंने दर्शकों के बीच अच्छी खासी जगह बनाई.
मोह मोह के धागे...
मोनाली ठाकुर ने अपने करियर में कई गाने गाए हैं, लेकिन उनमें सबसे ऊपर उनका ये गाना आता है, जो आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगा के हईशा' का है 'मोह मोह के धागे'. ये गाना उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, क्योंकि इसने उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया था. ये गाना मोनाली की सबसे पसंदीदा और बेहतरीन संगीत उपलब्धियों में से एक बन गया है. आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं और इसकी धुन सभी के दिलों में बसी हुई है. मोनाली की आवाज ने इसे और भी ज्यादा खास बना दिया.
छम छम छम...
इसके अलावा लिस्ट में दूसरे नंबर में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' का सबसे फेमस गाना 'छम छम छम' आता है. इस गाने में मोनाली की आवाज और श्रद्धा के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है और सुना जाता है. इस गाने में मोनाली की शानदार आवाज श्रद्धा के डांस मूव्स के साथ बिल्कुल मेल खाती है. इस गाने को बनाने में मोनाली ने मीत ब्रदर्स के साथ मिलकर काम किया था. खास बात ये है कि इस गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 1.1 बिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सवार लूं...
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की फिल्म 'लुटेरा' के गाने 'संवार लूं' आता है. इस गाने के बोल इतने प्यारे हैं कि इससे बार बार सुनने का मन करता है. इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह के बीच का रोमांटिक सफर को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. ये गाना 1960 के दशक के उस समय की झलक देता है, जिस पर पूरी फिल्म आधारित है. फिल्म की कहानी और गाने की म्यूजिक दोनों मिलकर दर्शकों को एक अलग ही एहसास कराते हैं. इस गाने की लिरिक्स और म्यूजिक दोनों ही दिल को छू लेने वाले हैं.
बद्री की दुल्हनिया...
अगर आपको डांस करना पसंद है और आप अक्सर अकेले में डांस करते हैं तो कभी न कभी आपने वरुण धवन और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के मजेदार टाइटल ट्रैक पर जरूर डांस किया होगा. जो उनके सदाबहार गानों में से एक है और सबसे ज्यादा पसंद भी किया गया है. इस गाने का म्यूजिक और मोनाली की आवाज आपको नाचने पर मजबूर कर देती है. इस गाने को मोनाली ठाकुर, देव नेगी और नेहा कक्कड़ जैसे सिंगर ने साथ मिलकर अपनी आवाज गी है. गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक बेहद शानदार है.
अंजाना अंजानी...
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अंजाना अंजानी' आपको याद है. ये फिल्म 2010 में आई थी. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई, लेकिन इस फिल्म के गानों ने धूम मचा दी थी. उन्हीं गानों में से एक था फिल्म का टाइटल ट्रेक 'अंजाना अंजानी' जिसको काफी पसंद किया गया था और आज भी किया जाता है. इस फिल्म में रणबीर और प्रियंका के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इस गाने में मोनाली ठाकुर ने निखिल डिसूजा के साथ मिलकर अपनी आवाज दी थी. इसका म्यूजिक विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने बनाया था.