Advertisement
trendingPhotos2956458
Hindi NewsPhotosमेघालय में घूमने के लिए सबसे खास मानी जाती हैं ये 5 जगहें, टूरिस्ट्स हो जाएंगे जन्नत जैसी खूबसूरती के दीवाने!
photoDetails1hindi

मेघालय में घूमने के लिए सबसे खास मानी जाती हैं ये 5 जगहें, टूरिस्ट्स हो जाएंगे जन्नत जैसी खूबसूरती के दीवाने!

अगर आपको सर्दियों में झील, झड़ने, पहाड़ और नदियों के शानदार नजारे देखने हैं तो मेघालय विजिट कर सकते हैं. यह राज्य भारत के सबसे खूबसूरत और बेहतरीन राज्यों में से एक है. यहां आपको एक से बढ़कर एक आकर्षक दृश्य मिलते हैं.

1/6

सर्दियों में घूमने के लिए अगर आप किसी खास राज्य में जाना चाहते हैं तो मेघालय आपके लिए एकदम बेस्ट है. यहां मॉनसून में आपको जन्नत जैसे नजारे मिलते हैं, लेकिन सर्दियों में भी इसकी खूबसूरती कम नहीं होती है. यह घूमने के लिहाज से काफी खूबसूरत जगहें हैं. आज हम आपको इस राज्य के 5 सबसे खूबसूरत जगहों और हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे. ये हिल स्टेशन काफी खूबसूरत और शानदार हैं. 

शिलांग

2/6
शिलांग

मेघालय की राजधानी शिलांग को 'पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है, लेकिन सर्दियों में हल्की ठंड के साथ यहां की झीलें, झरने (जैसे एलिफेंट फॉल्स) और शिलांग पीक के नजारे मनमोहक होते हैं.

चेरापूंजी

3/6
चेरापूंजी

शिलांग से लगभग 56 किलोमीटर दूर स्थित चेरापूंजी दुनिया के सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों में से एक है. सर्दियों में बारिश कम होने से आप यहां के शानदार झरने (जैसे नोहकालिकाई फॉल्स) और प्रसिद्ध 'लिविंग रूट ब्रिज' को आराम से देख सकते हैं.

मौसिनराम

4/6
मौसिनराम

यह भी सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों में से एक है. सर्दियों में यहां का मौसम सुहावना होता है और आप यहां की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती का मजा ले सकते हैं.

जोवाई

5/6
जोवाई

जैंतिया हिल्स में बसा यह एक शांत और कम भीड़ वाला हिल स्टेशन है. अगर आप प्रकृति की गोद में शांति से समय बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम सही है. यहां की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता मन को मोह लेती है.

तुरा हिल्स

6/6
तुरा हिल्स

पश्चिमी गारो हिल्स में स्थित तुरा एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है जो नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग है. यहां वन्यजीव अभ्यारण्य (जैसे नोकरेक नेशनल पार्क) और शांत वातावरण है जो सर्दियों में घूमने के लिए अच्छा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़