महाराष्ट्र को हर मौसम में घूमने के लिए बेहतरीन माना जाता है. दरअसल यह राज्य इतना खूबसूरत है कि हर साल बड़ी तादाद में यहां सिर्फ आस-पास के राज्यों से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने आते हैं. यहां का नासिक मॉनसून में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. आप नासिक घूमने के बाद पास में बसे 5 शानदार हिल स्टेशनों पर घूमने बिल्कुल ना भूलें, क्योंकि यहां हर मौसम में लोग घूमने आते हैं.
महाराष्ट्र का भंडारदरा हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए काफी अच्छा विकल्प है. दरअसल इस हिल स्टेशन के नजारे और एक्टिविटीज आपको खूब पसंद आएंगे. बता दें कि यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं. भंडारदरा हिल स्टेशन बहुत ज्याद फेमस नहीं है, लेकिन नजारे देख आपका यहां से घर वापस आने का मन नहीं करेगा. नासिक से इस हिल स्टेशन की दूरी लगभग 72.6 किमी है.
नासिक के पास इगतपुरी हिल स्टेशन बसा है. अगर आप यहां बारिश के मौसम में घूमने का प्लान बनाएंगे तो दृश्य इतने शानदार मिलेंगे कि एक बार तो आप यहां बसने का ही प्लान बना लेंगे. बता दें कि यहां की कई एडवेंचर एक्टिविटीज बहुत फेमस हैं. यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बर्डवॉचिंग जैसी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं. नासिक से इसकी दूरी करीब 45.5 किमी है.
महाराष्ट्र का कर्जत हिल स्टेशन भी काफी खूबसूरत है. यह हिल स्टेशन भी बहुत ज्यादा फेमस नही है, लेकिन इसके नजारे अच्छे-अच्छे हिल स्टेशनों को टक्कर देते हुए दिखते हैं. दरअसल यहां आपके ट्रैकिंग जैसी कई एक्टिविटीज करने को मिल सकती हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाने में मददगार हैं. इसकी नासिक से दूरी लगभग 171.4 किमी है.
महाराष्ट्र के इस हिल स्टेशन की विजिट के लिए दूसरे देशों से भी पर्यटक आते हैं. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स से हमेशा गुलजार रहता है. इस हिल स्टेशन की हरी भरी वादियां, झरने और पहाड़ आकर्षण का केंद्र हैं. यहां आप ड्यूक नोज और टाइगर लीप जैसे पॉइंट्स घूम सकते हैं. वहीं इसकी नासिक से दूरी लगभग 197.1 किमी है.
महाराष्ट्र के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में लोनावाला का नाम प्रमुख है. दरअसल यह हिल स्टेशन इतना शानदार है कि यहां घूमने वाले टूरिस्ट्स इसकी तुलना स्वर्ग से करने लगते हैं. इस हिल स्टेशन की हरी-भरी घाटियों और झरनों की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. यहां आपको ट्रेकिंग, कैम्पिंग जैसी एडवेंचर और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी मजा मिलेगा. इस हिल स्टेशन की लोनावाला से दूरी करीब 204.6 किमी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़