Advertisement
trendingPhotos2952222
Hindi NewsPhotosअधिकारी कहें या फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस... IAS बनने के लिए किस्मत ने बिलवाए पापड़, 0.7 अंक से चूक गईं Prelims
photoDetails1hindi

अधिकारी कहें या फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस... IAS बनने के लिए किस्मत ने बिलवाए पापड़, 0.7 अंक से चूक गईं Prelims

IAS Priyanka Goel: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ मुठ्ठी भर कैंडिडेट्स के ही हाथ लगती है. ऐसे में आइए आज हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार की जर्नी के बारे में बताते हैं, जिन्होंने लगातार 5 बार चूकने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और आखिरी अटेंप्ट में जिद्द, मेहनत और आत्मविश्वास के बलबूते आईएएस बन सपने को साकार किया.

IAS प्रियंका गोयल

1/7
IAS प्रियंका गोयल

हम बात कर रहे हैं आईएएस प्रियंका गोयल (IAS Priyanka Goel) की, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार 5 बार यूपीएससी सीएसई का अटेंप्ट दिया, लेकिन हर बार निराश हुई. कई बार मिली असफलताओं के बाद भी प्रियंका ने हार नहीं मानी. 

 

बी.कॉम में ग्रेजुएशन

2/7
बी.कॉम में ग्रेजुएशन

प्रियंका गोयल मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है. उन्होंने स्कूलिंग भी दिल्ली से ही पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से बी.कॉम में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद ही प्रियंका ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. 

 

सिर्फ 0.7 अंक से गई चूक

3/7
सिर्फ 0.7 अंक से गई चूक

प्रियंका के लिए यूपीएससी क्रैक करने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. यूपीएससी के पहले अटेंप्ट में वो प्रीलिम्स भी क्रैक नहीं कर पाई. दूसरे प्रयास में वो सिर्फ 0.7 अंक से प्रीलिम्स कट ऑफ में पीछे रह गई. तीसरे अटेंप्ट में वो मेंस तक पहुंची, लेकिन असफल रही. चौथे प्रयास में भी उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी. 

 

लास्ट अटेंप्स के लिए की पूरी तैयारी

4/7
लास्ट अटेंप्स के लिए की पूरी तैयारी

पांचवें प्रयास में मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण प्रियंका सही तरीके से तैयारी नहीं कर पाई और एक बार फिर यूपीएससी क्रैक चूक गई. आखिरकार प्रियंका ने अपना लास्ट अटेंप्ट देने का फैसला लिया और इसके लिए उन्होंने अपने आप को यूपीएससी की तैयारी के पूरी तरह झोक दिया.

 

लास्ट अटेंप्स में क्रैक किया UPSC

5/7
लास्ट अटेंप्स में क्रैक किया UPSC

साल 2022 में प्रियंका ने यूपीएससी सीएसई का लास्ट अटेंप्ट दिया और छठे प्रयास में उनकी सालों की मेहनत और संयम रंग लाई.  प्रियंका के आत्मविश्वास का परिणाम रहा कि उन्होंने ऑल इंडिया 369वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा किया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पद पर नियुक्त हुई. इसी के साथ उन्हें दानिक्स (DANIAS) कैडर अलॉट हुआ.

 

जुनून और धैर्य की मिसाल

6/7
जुनून और धैर्य की मिसाल

प्रियंका की कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो UPSC या किसी भी कठिन परीक्षा में सिर्फ असफल होने के डर से प्रयास ही नहीं करते हैं. प्रियंका की सफलता इस बात का उदाहरण है कि अगर किसी के अंदर सफल होने और सपने को पूरा करने का जुनून है, तो वो कई बार असफल होने के बाद भी सपने को अधूरा नहीं छोड़ेगा. 

 

प्रियंका इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

7/7
प्रियंका इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

प्रियंका गोयल देश की उन अधिकारियों में से एक है, जो अपनी नॉलेज के साथ खूबसूरती के लिए जानी जाती है. प्रियंका सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है. वो आए दिए ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है, जिस कारण उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पक 224K फॉलोअर्स हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़