जम्मू कश्मीर में टूरिस्ट्स के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं. जहां हर साल श्रीनगर में टूरिस्ट्स बड़ी तादाद में घूमने के लिए आते हैं. यहां के नजारे देखने के लिए सिर्फ आस- पास के राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी घूमने के लिए पर्यटक आते हैं. इसके अलावा टूरिस्ट्स यहां कई आकर्षक जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग हिल स्टेशन पर हर साल काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. बता दें कि यह हिल स्टेशन जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित है. यह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेज में से एक माना जाता है. इस हिल स्टेशन की वादियां बर्फ से ढकी होने के चलते और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.
जम्मू कश्मीर घूमने की प्लानिंग कर रहे टूरिस्ट्स के लिए बेताब वैली बहुत ही जबरदस्त है. यहां घास के मैदान बहुत ही आकर्षक हैं. मई और जून के महीने में यहां बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी का लाभ उठाने उठाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट है. दरअसल यहां की नदियां भी काफी साफ और सुंदर हैं.
अगर आपको गर्मियों में घूमना है, तो जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग हिल स्टेशन भी बेस्ट है. यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार वन और घाटियों के अलावा कई शानदार दृश्य मौजूद हैं. यह टूरिस्ट्स के लिए बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है.
जम्मू और कश्मीर में अगर आपको घूमने का तो पटनीटॉप हिल स्टेशन भी एकदम जबरदस्त है. यहां एक से बढ़कर एक शानदार दृश्य मौजूद हैं. यहां टूरिस्ट्स के लिए बर्फ से ढके पहाड़ और हरी-भरी घाटियां आकर्षण का केंद्र हैं. यहां देवदार के जंगल भी काफी मंत्रमुग्ध करने वाले हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़