Advertisement
trendingPhotos2799816
photoDetails1hindi

भूल जाएंगे 'मिर्जापुर', एक बार देख लें ये 5 वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर देख हिल जाएगा दिमाग, कहानी देख पकड़ लेंगे सिर

Best Web Series: आप भी ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्में देखने के शौकीन है तो आप हम आपके विकेंड को धमाकेदार बनाने आए हैं. हम आपके लिए आज जबरदस्त वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिन्हें आप छुट्टी वाले दिन घर पर बैठकर आराम से मजे से देख सकते हैं. इन सभी वेब सीरीज की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. चलिए बताते हैं आपको- 

इसके आगे 'मिर्जापुर' भी फेल

1/6
इसके आगे 'मिर्जापुर' भी फेल

Best Web Series:  वेब सीरीज देखने वाले शौकीन लोगों के लिए आज हम मजेदार सीरीज ढू़ंढकर लाए हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा. इसमें आपको रोमांच, सस्पेंस और हॉरर भरपूर है. इन सीरीज में आपको वो सारे मसाले मिलेंगे जो आप मिर्जापुर में देख चुके हैं. हम आपको 5 सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें तुरंत आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको सीरीज के नाम- 

 

पाताल लोक

2/6
पाताल लोक

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेब सीरीज 'पाताल लोक' आपको काफी पसंद आएगी. पाताल लोक को देखने में आपको काफी मजा आएगा. इस सीरीज की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर हाथी सिंह के इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं. सीरीज में आपको एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस देखने को मिलेगा. वेब सीरीज पाताल लोक को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

अरण्यक

3/6
अरण्यक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की ओटीटी डेब्यू सीरीज 'अरण्यक' आपको काफी पसंद आएगी. यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है. अरण्यक सीरीज में आपको रवीना एक फोरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आएगी. फोरेस्ट ऑफिसर मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करती हैं. अरण्यक को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो. 

अपहरण

4/6
अपहरण

वेब सीरीज 'अपहरण' को आप ओटीटी पर देख सकते हैं. यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है. इसमें आपको अरुणोदय सिंह नजर आएगें. अपहरण सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके है. अपहरण सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

आर्या

5/6
आर्या

बेस्ट वेब सीरीज 'आर्या' को आप अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं. इस सीरीज की कहानी आर्या सरीन पर आधारित है, जो अपने पति की रहस्यमय तरीके से हत्या कर देती है. इसके बाद वह अपने बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी खुद लेती है. आर्या सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

सेक्रेड गेम्स

6/6
सेक्रेड गेम्स

अब तक की बेस्ट सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को आप अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है. इस सीरीज को देखने के बाद आप भी कहेंगे की मजा आ गया. सेक्रेड गेम्स सीरीज में आपको सैफ अली खान और नवाजुद्दीन नजर आएंगे. सेक्रेड गेम्स सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;