Photos: भगवा टोपी, फूलों की बारिश, इंदौर में पीएम मोदी के रोड शो में दिखा ऐसा गजब नजारा
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने जा रहे असेंबली इलेक्शन के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. पीएम मोदी ने मंगलवार को इंदौर में रोड शो करके लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगे.
एमपी में 17 नवंबर को असेंबली इलेक्शन
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को असेंबली चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने के लिए पीएम मोदी ने मंगलवार को इंदौर में रोड शो किया.
करीब 2 किमी लंबा रोड शो
करीब 2 किमी लंबे इस रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पीएम मोदी की सुरक्षा में एसपीजी के अलावा, एमपी पुलिस और पुलिस कमांडो भी रैली में तैनात थे.
इंदौर की 3 सीटों से गुजरा जुलूस
पीएम मोदी का रोड इंदौर शहर में आने वाली 3 विधान सभा सीटों से होकर गुजरा. उनमें इंदौर-1, इंदौर-3 और इंदौर-4 सीटों के क्षेत्र शामिल रहे. इस रोड शो में तीनों प्रत्याशी भी पीएम के साथ मौजूद थे.
लोगों ने पीएम पर की फूलों की बारिश
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए बीजेपी की ओर से स्पेशल भगवा कॉरिडोर बनाया गया था. पीएम मोदी ने एक खुली जीप में सवार होकर रोड शो शुरू किया. इस दौरान लोगों ने उन पर फूलों पर बारिश की.
बड़ी संख्या में उमड़ पड़े लोग
पीएम मोदी को नजदीक से देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुलूस के मार्ग पर मौजूद थे. रास्ते में पड़ने वाले घरों के लोग अपनी बाल्कनी पर लटककर प्रधानमंत्री को इतना नजदीक से देख रहे थे.
करीब एक घंटे में पूरा हुआ रोड शो
पीएम के इस रोड शो को पूरा होने में करीब 1 घंटे का वक्त वक्त लगा. उन्होंने राजवाड़ा में देवी अहिल्या की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके अपना रोड शो संपन्न किया. इस दौरान एसपीजी जवान चौकन्ने रहकर सुरक्षा देखते रहे.