वो 5 टॉप वेब सीरीज... जिनमें जरा सी भी नहीं होगी सस्पेंस-थ्रिलर की कमी, हिला कर रखे देंगी दिमाग; सांस लेना हो जाएगा दुश्वार

Best Suspense Thriller Series On Netflix: हर दिन या हफ्ते ओटीटी पर कोई न कोई नई वेब सीरीज या फिल्म रिलीज होती. ऐसे में अगर आप भी इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ नया देखने का सोच रहे हैं, तो हम आपकी मदद करते हैं. अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस वाली सीरीज पसंद हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो आपके वीकेंड को जबरदस्त बना देंगी. अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है, तो आप इन शानदार और दिलचस्प सीरीज का आनंद ले सकते हैं.

वंदना सैनी Tue, 26 Nov 2024-8:51 am,
1/6

बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर किसी के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं. हर हफ्ते अलग-अलग जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ की कहानी ऐसी होती है, जो दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ जाती हैं. अगर आप भी ओटीटी पर कुछ सस्पेंस थ्रिलर देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी ही 5 दिमाग को हिला देने वाली बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर सीरीज लेकर आए हैं, जो आपके दिन को शानदार और जानदार बना देंगी.

2/6

बार्ड ऑफ ब्लड

रिभु दासगुप्ता की निर्देशन में बनी सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी, शोभिता धूलिपाला, विनीत कुमार सिंह और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ये थ्रिलर सीरीज 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें दिखाया गया है कि कुछ भारतीय सीक्रेट एजेंट्स को तालिबानियों ने बलूचिस्तान में पकड़ लिया है. इसके बाद, भारत का चीफ अपने पुराने और भरोसेमंद एजेंट, कबीर आनंद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन कबीर का अतीत इस मिशन में रुकावट डालता है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

3/6

किलर सूप

इस साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'किलर सूप' में कोंकणा सेन शर्मा और मनोज बाजपेयी जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी. इस सीरीज की कहानी स्वाति और प्रभाकर शेट्टी के ईद-गिर्द घूमती है. स्वाति अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर देती है और इसके बाद जो घटनाएं होती हैं, वो बहुत दिलचस्प और दिम घुमा देने वाली होती हैं. सीरीज में सस्पेंस और ट्विस्ट्स भरपूर हैं, जो दर्शकों को जोड़े रखते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं.

4/6

सेक्रेड गेम्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की इस सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. लेकिन आज भी ओटीटी पर इसकी रेटिंग शानदार है. कहानी मुंबई के डॉन गणेश एकनाथ गायतोंडे और पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें गायतोंडे की हत्या करने की कहानी और उसके बाद होने वाली घटनाओं का दिलचस्प ट्विस्ट दिखाया जाता है, जो आपको हैरान कर देगा. इस सीरीज में क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर का बेहतरीन मिक्स देखने को मिलता है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

 

5/6

शी सीजन 1-2

अदिति पोहनकर और विजय वर्मा की इस इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. कहानी एक महिला कांस्टेबल के बारे में है, जो एक अंडरवर्ल्ड गैंग का खुलासा करने के लिए गुपचुप तरीके से उनके बीच जाती है. ये सीरीज एक दिलचस्प और रोमांचक सफर पर ले जाती है, जहां वो अपनी पहचान छुपाकर गैंग के रहस्यों का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जिसे दर्शक आसानी से देख सकते हैं. इसका पहला सीजन 2020 में आया था और दूसरी सीजन 2022 में रिलीज हुआ था. 

6/6

ये काली काली आंखें सीजन 1-2

'ये काली काली आंखें' का दूसरा सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित है. कहानी विक्रांत सिंह चौहान (ताहिर राज भसीन) की है, जो एक सामान्य लड़का है और शिखा (श्वेता त्रिपाठी) से प्यार करता है. लेकिन उसकी जिंदगी बदल जाती है जब एक अमीर और ताकतवर लड़की, पूर्वा अवस्थी (आंचल सिंह), उसे अपनी तरफ खींचने की कोशिश करती है. इसका पहला सीजन 2022 में आया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link