Advertisement
trendingPhotos2683777
photoDetails1hindi

कुबेर देव को बेहद प्रिय होते हैं इन नामाक्षर वाले लोग, हर हाल में बनते हैं अमीर

First Letter of Name Personality: ज्योतिष के अनुसार, कुछ नामाक्षरों वाले लोग धन के देवता कुबेर को बेहद प्रिय होते हैं. यही वजह है कि ये लोग जीवन में कभी न कभी अमीर जरूर बनते हैं.

1/5

Name Astrology in Hindi: नाम के पहले अक्षर से भी जातक की पर्सनालिटी और उसके भविष्‍य के बारे में जाना जा सकता है. ज्‍योतिष की इस शाखा को नेम ऐस्‍ट्रोलॉजी कहा जाता है. जानिए किस नामाक्षर वाले लोगों को धन के मामले में लकी माना जाता है.

A अक्षर

2/5
A अक्षर

जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर A से शुरू होता है, वे बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. इन लोगों को जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है. साथ ही किस्‍मत का साथ भी मिलता है.

R अक्षर

3/5
R अक्षर

जिन लोगों का नाम R से शुरू होता है. वे खुशमिजाज और मस्‍तमौला स्‍वभाव वाले होते हैं. इस कारण लोग उन्‍हें बहुत पसंद करते हैं. ये लोग रिस्‍क लेने में भी माहिर होते हैं इसलिए जीवन में खूब सफल होते हैं. धनवान बनते हैं. आमतौर पर ये लोग बचपन से ही आर्थिक तौर पर मजबूत होते हैं.

S अक्षर

4/5
S अक्षर

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर S होता है वे लोग खासे बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. इन लोगों पर कुबेर देव की हमेशा कृपा रहती है. लिहाजा जब जितने पैसे की जरूरत हो उन्‍हें मिल जाता है. ये धन कमाने और खर्च करने दोनों में अव्‍वल होते हैं. वे शानदार लाइफ जीते हैं और खूब धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं.

V अक्षर

5/5
V अक्षर

जिन लोगों का नाम V अक्षर से शुरू होता है, वे विनम्र स्‍वभाव वाले और मेहनती होते हैं. ये लोग जो ठान लें उसे पाकर ही दम लेते हैं. साथ ही उन्‍हें किस्‍मत का साथ भी मिलता है. ये लोग भी कम उम्र में ही धनवान बन जाते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;