Advertisement
trendingPhotos2950361
Hindi NewsPhotosNeechbhang Rajyog 2025: शुक्र का नीचभंग राजयोग इन 3 राशि वाले के लिए खोल देगा खजाना, आसमान की ऊंचाई पर होगा करियर, जातक बनेंगे महाधनवान!
photoDetails1hindi

Neechbhang Rajyog 2025: शुक्र का नीचभंग राजयोग इन 3 राशि वाले के लिए खोल देगा खजाना, आसमान की ऊंचाई पर होगा करियर, जातक बनेंगे महाधनवान!

Neech Bhang Rajyog Lucky Zodiac: 09 अक्तूबर को शुक्र का गोचर बुध की राशि कन्या में होगा और कन्या राशि में शुक्र नीच भाव में होते हैं. वहीं, दूसरी ओर सूर्य का संचरण इस समय कन्या राशि में ही हो रहा है. इन स्थितियों से एक योग का निर्माण हो रहा है जिसका प्रभाव कई राशियों पर होगा.

नीचभंग राजयोग

1/5
नीचभंग राजयोग

09 अक्टूबर को शुक्र बुध स्वामित्व वाली कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और कन्या राशि में शुक्र नीच भाव में होते हैं. वहीं दूसरी ओर इस समय सूर्य भी कन्या राशि में ही हैं. ग्रहों और राशियों की इस स्थिति से नीचभंग राजयोग का निर्माण हो रहा है. 

लकी राशियों को लाभ

2/5
 लकी राशियों को लाभ

नीचभंग राजयोग वैसे तो ज्यादातर बार अशुभ होता है लेकिन इस बार तीन राशि वालों को इस राजयोग से शुभ और सकारात्मक प्रभाव प्राप्त होगा. आइए जानें कि वो तीन राशियां कौन सी है जिनके लकी राशियों को विशेष लाभ हो सकता है.

कन्या राशि

3/5
कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए नीचभंग योग विशेष लाभ दे सकता है. जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में कामयाबी के रास्ते खुलेंगे. नौकरीपेशा में लगे लोगों के करियर में नई ऊंचाई छूने का मौका मिलेगा. धन लाभ के योग और प्रेम संबंध में सुधार की संभावना बनेगी. बेरोजगार जातकों को नौकरी पाने में सफलता प्राप्त होगी. वेतन में वृद्धि के साथ ही व्यापार में मुनाफे का योग बन सकता है. 

तुला राशि

4/5
तुला राशि

तुला राशि के जातकों को नीचभंग राजयोग विशेष लाभ दे सकता है. व्यापार में लिए गए पुराने फैसले से बड़ा लाभ हो सकता है. वैवाहिक जीवन में चल रहे तनाव और मनमुटाव का अंत होगा. वहीं सिंगल जातकों के विवाह के लिए रास्ते खुलेंगे. नौकरी में प्रमोशन या नई नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं. परिवार में जातकों का सम्मान बढ़ेगा. नए स्त्रोत से आय होने से पैरों की तंगी दूर होगी. 

वृश्चिक राशि

5/5
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नीचभंग योग शुभ सिद्ध होगा. समाज में जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा. रुके हुए काम बनेंगे. भौतिक सुख में वृद्धि होगी और जातक अपने लक्ष्यों को हासिल कर पाएंगे. करियर-कारोबार में नये अवसर मिलने से तरक्की के रास्ते खुलेंगे. धन और ऐश्वर्य वृद्धि के साथ ही प्रेम जीवन में स्थिरता आ सकती है. मित्रों और सगे-संबंधियों का साथ प्राप्त होगा.

(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़