Advertisement
trendingPhotos2763169
photoDetails1hindi

कक्कड़ भाई-बहनों में अनबन हुई खत्म, खास मौके पर साथ आए नजर, टोनी, सोनू और नेहा ने एक दूजे को लगाया गले, फैंस हैरान

Kakkar Family Reunite: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले सिंगर की बहन सोनू कक्कड़ ने एक पोस्ट कर बताया था कि उनका नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से कोई रिश्ता नहीं है. कुछ वक्त बाद सोनू ने अपने पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था. हालांकि अब कुछ दिन बाद कक्कड़ भाई-बहनों को एक साथ देखा गया.

कक्कड़ भाई-बहन की सुलह

1/5
कक्कड़ भाई-बहन की सुलह

Kakkar Family Reunite: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी सिंगिंग के दम पर अपना नाम बनाया है. सोशल मीडिया पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कुछ वक्त पहले नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें अनबन का जिक्र किया था और फिर इस पोस्ट के बाद भाई-बहन एक साथ नजर नहीं आए. लंबे समय बाद 17 मई की रात कक्कड़ भाई-बहन साथ में पहली बार दिखे.

मम्मी-पापा की एनिवर्सरी

2/5
मम्मी-पापा की एनिवर्सरी

दरअसल, कक्कड़ भाई-बहन अपने मम्मी-पापा की एनिवर्सरी मनाने के लिए एक साथ नजर आए थे. इस खास मौके की सिंगर नेहा कक्कड़ ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कक्कड़ भाई-बहन ने पेरेंट्स की एनिवर्सरी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट की. खास मौके पर नेहा, सोनू और टोनी तीनों एक साथ दिखे. 

 

बेहद खूबसूरत दिखा पूरा परिवार

3/5
बेहद खूबसूरत दिखा पूरा परिवार

इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत और काफी खुश दिखाई दे रही हैं, उनके फैंस भी तस्वीरों को दिल खोलकर प्यार कर रहे हैं. बहन सोनू कक्कड़ ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है, जिससे लगता है कि कक्कड़ भाई-बहन में सुलह हो गई है या फिर ऐसा कह सकते हैं कि पेरेंट्स के खास दिन के लिए उन्होंने गुस्से को किनारे रख दिया. 

नेहा कक्कड़ ने शेयर की फोटो

4/5
नेहा कक्कड़ ने शेयर की फोटो

सिंगर नेहा कक्कड़ ने इन खास तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें उनका पूरा परिवार एंजॉय करता दिख रहा है. कुछ तस्वीरों में सोनू अपने छोटे भाई टोनी और बहन नेहा को गले लगाते दिख रही हैं. 

एक साथ आए नजर

5/5
एक साथ आए नजर

बता दें कि कक्कड़ भाई-बहन में हुई अनबन के बाद ये पहला मौका है जब पूरे कक्कड़ परिवार को एक साथ देखा गया हो. हालांकि पेरेंट्स की एनिवर्सरी से पहले टोनी कक्कड़ का जन्मदिन आया था. तब बर्थडे पार्टी में नेहा और टोनी ही एक साथ दिखे थे. उनकी बहन सोनू कक्कड़ नहीं दिखी थीं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;