Amitabh Bahchchan Spotted Outside Jalsa: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों लोगों के सवालों से घिरे हुए हैं. इसी बीच रविवार की शाम वह अपने फैंस से मिलने घर के बाहर आए. यहां पर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि अब लोग उनकी खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं.
बीते कई दिनों से अमिताभ बच्चन के फैंस को उनसे एक ही शिकायत थी कि आखिर वो ट्वीट करते वक्त कुछ कहते क्यों नहीं हैं? पिछले कुछ समय से उनके सारे ब्लैंक ट्वीट को देखकर जहां कुछ लोगों ने चिंता जताई वहीं कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. इसके बाद उन्होंने कल रात एक एक कविता लिखी, जोकि पहलगाम में हुए हमले से जुड़ी हुई थी. इस बीच हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन आज शाम फैंस से मिलने के लिए घर से बाहर आए. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि एक बार फिर से लोग उनसे सवाल पर सवाल पूछे जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा?
बीते महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अमिताभ बच्चन ने चुप्पी साधे रखी. लोग इंतजार करते रहे कि वह इस पर कुछ ना कुछ जरूर कहें. ऐसा नहीं हुआ. बिग बी ने बैक टू बैक कई ब्लैंक ट्वीट किए. हर एक ट्वीट पर लोगों ने उन्हें खूब सुनाया.
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन पर तो वैसे बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स चुप रहे लेकिन सबसे ज्यादा खला लोगों को अमिताभ बच्चन का चुप रहना. हालांकि सीजफायर वाली खबर के बाद उन्होंने पहलगाम से जुड़ी एक कविता लिखी. इस कविता को लेकर कई लोगों ने उनकी तारीफ की. वहीं टांग खींचने वालों ने उनकी यहां पर भी खूब टांग खिंचाई की.
अमिताभ बच्चन आज शाम को घर के बाहर फैंस से मिलते हुए इस अंदाज में नमस्ते किया कि लोग उनसे कई सारे सवाल पूछने लगे हैं. साथ ही उनके कुछ जेस्चर ऐसे रहे जिस पर लोग बार-बार बात कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'ऐसे क्यों कर रहे हो आप? इलेक्शन जीत कर आए हो क्या?' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'सीजफायर होते ही आप बाहर निकल आए अभी तक डर रहे थे?'
बता दें कि सोशल मीडिया पर 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन के फैंस काफी ट्रोल हो रहे हैं. अमिताभ के घर के बाहर दिख रहे फैंस को लोग हिदायत देते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'असली हीरो फौजी हैं हमारे उनके लिए समय निकालो तुम लोग.' वहीं एक शख्स ने लिखा है, 'अरे निक्कमों ये हमारा हीरो नहीं है.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़