टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर बवाल मचा हुआ है.
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन संजीदा यहां पर अपने नए फोटोशूट की झलक दिखाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट की तस्वीरों को देखकर लोग उन पर बरस पड़े हैं. जहां एक ओर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं ट्रोलर्स उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं. नीचे नजर डालिए संजीदा शेख की लेटेस्ट तस्वीरों पर...
टीवी शो और फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स से चार चांद लगान वाली संजीदा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में संजीदा ने अपना बोल्ड अंदाज दिखाया है.
नई तस्वीरों में संजीदा शेख यलो कलर की बोल्ड सी ड्रेस में दिख रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर कुछ लोग उन पर भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'कोई ढंग की ड्रेस नहीं मिली तुम्हें?' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'रमजान के महीने में ये करके शर्म नहीं आ रही तुम्हें?'
सामने आई तस्वीरों में संजीदा शेख का कॉन्फिडेंट तो देखते ही बन रहा है. बता दें कि साल 2024 में संजीदा ने फिल्म हीरामंडी और फाइटर में अहम रोल अदा किया था. एक्ट्रेस ने टीवी के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में अपने कदम रख दिए हैं और उनकी शुरुआत अच्छी ही है.
बता दें कि संजीदा शेख और आमिर अली का तलाक कुछ साल पहले ही हुआ है. हाल ही में आमिर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए. इसके बाद से लोग यही कहने लगे कि आमिर ने बड़ी आसानी से मूवऑन कर लिया. इसी के साथ संजीदा का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़