Deepak jalane ke niyam: धर्म-शास्त्रों में दीपक जलाने के ढेरों फायदे बताए गए हैं. पूजा-पाठ के अलावा शाम के समय घर के दरवाजे पर दीपक जलाना बहुत शुभ फल देता है. लेकिन दीपक जलाने के नियमों का पालन करना जरूरी है.
Diya jalane ke niyam: कई घरों में शाम के समय दीपक जलाया जाता है. अधिकांशत: तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाते हैं. लेकिन शाम के समय घर के दरवाजे पर भी दीपक जलाना बहुत लाभ देता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपार धन-समृद्धि देती हैं. यदि आप भी शाम को दीपक जलाते हैं तो कुछ जरूरी बातें जान लें वरना इस काम में की गई गलती लक्ष्मी जी को नाराज कर देगी और दीपक जलाने का पूरा फल भी नहीं मिलेगा.
शाम के समय दरवाजे पर दीपक जलाने के कई फायदे हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. माता लक्ष्मी की कृपा धन-दौलत बढ़ती जाती है. घर में खुशहाली और समृद्धता रहती है.
शाम को दीपक जलाने का समय सही होना जरूरी है. कई बार लोग जल्दबाजी में या अन्य कारणों से शाम होने से पहले ही दीवक जला देते हैं. जबकि शाम का दीपक हमेशा अंधेरा होने के बाद ही जलाना चाहिए. क्योंकि दीपक अंधेरे में प्रकाश करने के लिए ही जलाया जाता है. दीपक जलाने के बाद हाथ जोड़कर उसे प्रणाम भी करें और मां लक्ष्मी का स्मरण करके उन्हें घर में आमंत्रित करें.
दीपक हमेशा मुख्य दरवाजे के बाईं ओर ही रखना चाहिए. यदि ऐसा संभव ना हो तो मुख्य द्वार के पूर्व या उत्तर दिशा में ही दीपक रखें. बस, गलती से दक्षिण दिशा में दीपक ना जलाएं. यह यमराज की दिशा होती है.
शाम के समय दरवाजे पर मिट्टी का दीपक ही जलाएं. यहां आटे का दीया या बाजार में मिलने वाले कांच-प्लास्टिक के फैंसी दिए जलाने की गलती ना करें. वैसे पीतल का दीपक भी जला सकते हैं लेकिन इसे रोजाना अच्छी तरह धो-साफ करके ही जलाएं. साथ ही दीपक लगाते ही दरवाजा ना बंद कर लें, बल्कि कुछ देर कम से कम आधा घंटा दरवाजा खुला रहने दें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़