Advertisement
trendingPhotos2794719
photoDetails1hindi

गले से चिपक रहे कोविड के नए वेरिएंट, पानी तक पीना हो रहा मुश्किल, कोरोना के 5 दम घोंटू लक्षण

New Covid Variant Painful Symptom: कोविड का नया स्ट्रेन भयंकर रूप लेता जा रहा है. सांस लेने में तकलीफ से लेकर अब ये इंफेक्शन पानी पीना तक मुश्किल कर रहा है. कोविड इंफेक्शन के बढ़ते मामलों में दिख रहे नए और दर्दनाक लक्षणों के बारे में यहां आप जान सकते हैं. 

कोविड एक्टिव केस

1/5
कोविड एक्टिव केस

कोविड के नए स्ट्रेन  NB.1.8.1 से भारत समेत 22 देशों में आतंक मचा हुआ है. लगातार इसके इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं. सरकारी डेटा के अनुसार, वर्तमान में देश में लगभग 7000 मामले एक्टिव हैं. ऐसे में इससे बचाव के लिए इन लक्षणों को समझना आपके लिए जरूरी है. 

 

नए वेरिएंट के नए लक्षण

2/5
नए वेरिएंट के नए लक्षण

लंदन जनरल प्रैक्टिस के जीपी डॉ. नवीद आसिफ ने मेल ऑनलाइन को बताया कि कोविड के नए मरीज में गले में तेज दर्द की शिकायत कर रहे हैं. यह आमतौर पर निगलते समय होता है और अक्सर गले के पिछले हिस्से में होता है.

 

कोविड के 5 दम घोंटू लक्षण

3/5
कोविड के 5 दम घोंटू लक्षण

कोविड के नए वेरिएंट के इंफेक्शन से गले से संबंधित गंभीर लक्षण  देखने के लिए मिल रहे हैं. इसमें गले में कांटों सी चुभन या रेजर ब्लेड थ्रोट, मुंह के पिछले हिस्से में लालिमा, गले में सूजन, गले में बलगम का जमना, कर्कश आवाज मुख्य रूप से शामिल है.

क्या है रेजर ब्लेड थ्रोट

4/5
क्या है रेजर ब्लेड थ्रोट

चीन में नए वेरिएंट से संक्रमित कुछ लोगों ने रेजर ब्लेड थ्रोट की रिपोर्ट कर रहे हैं. यह गले में होने वाली दर्दनाक खराश होता है. इस लक्षण ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है, पूरे अमेरिका में लोग "नए कोविड वेरिएंट दर्दनाक लक्षण" और "कोविड रेजर थ्रोट" जैसे प्रश्नों की खोज कर रहे हैं. हालांकि, कुछ मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को नहीं लगता कि यह कोई नया लक्षण है.

इन संकेतों पर भी रखें नजर

5/5
इन संकेतों पर भी रखें नजर

कोविड के शुरुआत से अनुभव किए जा रहे लक्षण तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, लगातार खांसी, नाक बंद होना, गंध या स्वाद की पहचान का खत्म हो जाना और सांस लेने में तकलीफ होना अभी भी मौजूद हैं. इन्हें नजरअंदाज करने की गलती न करें.   Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;