New Zealand Parliament Library: हाल ही में कुछ लोगों को न्यूजीलैंड की संसद में मौजूद लाइब्रेरी का टूर करवाया गया. बता दें कि यह लाइब्रेरी हॉन्टेड मानी जाती है. यहां इतिहास में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.
न्यूजीलैंड की संसद में मौजूद लाइब्रेरी में एक अनोखा टूर करवाया गया, जिसमें संसद के इतिहास से जुड़े बेहद कम लोगों द्वारा जाने वाली कुछ रहस्यमयी और अनोखी घटनाओं के बारे में बताया गया. ये घटनाएं काफी डरावनी थीं.
विजिटर्स को टूर करवाने के लिए टूर गाइड्स ने विक्टोरियन युग के कुछ खास तरह के कपड़े पहने हुए थे. इन डरावने कपड़ों को पहनकर वे डरावने अंदाज में दर्शकों को संसद के इतिहास की कुछ डरावनी घटनाओं के बारे में जानकारी दे रहे थे.
टूर के दौरान दर्शकों को एक बार पुस्तकालय की बुक शेल्फ से खाली हाथ निकलने की घटना के बारे में भी बताया गया. इसके अलावा शीशे में एक भूतिया महिला की आत्मा दिखाई देने और बंद दरवाजों के अचानक खुलने की घटना के बारे में भी बताया.
टूर में बताया गया कि संसद के पुस्तकालय ने अपने समय में भयंकर आग, बाढ़ और फेरल बिल्लियों के हमले का सामना किया. यह भी बताया गया कि लाइब्रेरी में एक बार खाली बाथरूम से गाना गाने की आवाज सुनाई दी गई थी.
दर्शकों को टूर में संसद में हुई मौतों के बारे में भी काफी जानकारी दी गई, जिसमें एक राजनेता की मौत का भी जिक्र किया गया. वह साल 1898 में अपने कमरे में मृत पाया गया था. दावा किया जाता है कि उसकी आत्मा आज भी संसद में घूम रही है.
टूर के अंत में दर्शकों को एक डरावना अनुभव दिया गया, जिसमें सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. इस दौरान सभी को एक डरावनी आवाज सुनाई गई. दर्शकों ने इसे बेहद रोचक और डरावना अनुभव बताया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़