ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस, बेबाक अंदाज और कातिलाना अदांए....Uff! बवाल है निया शर्मा का ये लुक
Nia Sharma Look: टेलीविजन की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) कैमरे के सामने अपनी परफेक्ट बॉडी दिखाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहतीं. निया आए दिन ऐसे-ऐसे कपड़े पहनकर सामने आ जाती हैं कि लोगों का उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में निया की ब्लैक ड्रेस लुक ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस हर तरफ से खुली ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने एक्सपोज करती दिखी थीं. देखिए निया शर्मा की लेटेस्ट फोटोज जो वायरल हो रही हैं.
रिवीलिंग ड्रेस
निया शर्मा इस फोटो में ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहने हुई हैं. ये ड्रेस इतनी ज्यादा एक्सपोजिंग है कि उसमें वो कैमरे के सामने हर तरफ से खुली ड्रेस पहनकर बेबाक अंदाज में कुर्सी पर बैठकर कातिलाना पोज देती दिखीं.
ढाया कहर
इन तस्वीरों में निया शर्मा ब्लैक कलर की गाउन पहनी हुई हैं. ये गाउन इतनी ज्यादा रिवीलिंग है कि उसमें सब कुछ कैमरे के सामने दिख रहा है. एक्ट्रेस की इस गाउन में साइड से बड़ा सा कट लगा है तो वहीं गले पर भी काफी ज्यादा डीप है.
हॉट हैं निया
खास बात है कि निया ने ये ड्रेस ब्रालेस होकर पहनी है जो उनके लुक को और भी ज्यादा रिवीलिंग और हॉट बना रही है. इसके साथ सटल मेकअप और ओपन हेयर उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
इस ड्रेस के भी चर्चे
इससे पहले निया शर्मा के एक और लुक के खूब चर्चे हुए. निया गुलाब के फूल वाली ड्रेस पहनकर दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस की पतली सी डोरी पर टिकी ड्रेस सुर्खियों में आ गई.
वायरल हुई फोटो
निया ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- 'आप आज रात क्या पहन रहे हैं. अच्छी सी स्माइल और शानदार ड्रेस.' निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह के बवाली लुक की फोटोज शेयर करती रहती हैं जो मिनटों में वायरल हो जाती है.