Advertisement
trendingPhotos2755242
photoDetails1hindi

Priyanka Chopra ने बेटी मालती मैरी संग पार्क में की मस्ती, निक जोनस ने चुपके से खींच ली ये 4 तस्वीरें

Priyanka Chopra Latest Photos: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मैरी के साथ फुर्सत भरे पल बिताती दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी संग बिताया समय

1/5
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी संग बिताया समय

बॉलीवुड की देसी 'गर्ल' प्रियंका चोपड़ा हेक्टिक शेड्यूल के बीच अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं. मदर्स डे के मौके पर प्रियंका परिवार के साथ घूमने निकलीं. पार्क में एक्ट्रेस ने मदर्स डे मनाया. वहीं उनके पति निक जोनस ने इस दौरान ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जोकि खूब वायरल ही रही हैं.

लॉस एंजिल्स में है प्रियंका चोपड़ा का घर

2/5
लॉस एंजिल्स में है प्रियंका चोपड़ा का घर

प्रियंका और मालती मैरी ने बीती शाम खूब मस्ती की है. इस दौरान की कई तस्वीरों को निक ने अपने कैमरे में कैद किया है.बता दें कि शादी के बाद से प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजिल्स में रहती हैं. वैसे निक और प्रियंका की उम्र में काफी फासला है, लेकिन इनके प्यार के आगे ये एज गैप बिल्कु भी मायने नहीं रखता है. बता दें कि प्रियंका 42 साल की हैं तो वहीं निक 32 के हैं.

निक जोनस ने छिपाया बेटी मालती मैरी का चेहरा

3/5
निक जोनस ने छिपाया बेटी मालती मैरी का चेहरा

प्रियंका चोपड़ा वैसे तो मालती मैरी का चेहरा दुनिया को दिखाती रहती हैं. वहीं निक जोनस नई तस्वीरों में मालती का चेहरा छिपाते नजर आए. निक की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. लाइक्स और कमेंट्स खूब आ रहे हैं. एक शख्स ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया है, 'परफेक्ट फैमिली.', वहीं एक और यूजर ने लिखा है, 'कितनी प्यारी फैमिली है...नजर ना लगे.' 

निक जोनस ने चुपके से खींच ली प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें

4/5
निक जोनस ने चुपके से खींच ली प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें

निक जोनस अक्सर प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों को क्लिक करते हैं. तमाम इवेंट के ऐसे कई BTS वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें निक ऐसे ही प्रियंका पर प्यार बरसाते दिखे हैं. इस बार भी निक ने चुपके से प्रियंका और मालती की क्यूट सी तस्वीरें क्लिक कर डाली हैं. 

प्रियंका-निक ने पार्क में उठाया लंच का लुत्फ

5/5
प्रियंका-निक ने पार्क में उठाया लंच का लुत्फ

निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को भी शेयर किया है. निक और प्रियंका ने परिवार के साथ पार्क में ही लंच का लुत्फ उठाया है. बता दें कि ये पावर कपल परिवार संग ऐसी आउटिंग पर अक्सर जाता रहता है. इनकी ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों पर अब 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;