Guess This Top Actress: हिंदी सिनेमा की एक एक्ट्रेस ने हाल ही में 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू से हर किसी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने अपनी खास ड्रेसिंग सेंस और कॉन्फिडेंस से लोगों को खूब इंप्रेस किया. इस खास इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने एक ऐसा आउटफिट चुना, जो ट्रेडिशनल भारतीय संस्कृति को दिखाता है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी चोटी ने खींचा, जिसमें वो हिंदी सिनेमा की कई दिग्गज अदाकाराओं को बांध कर लाई थीं. क्या आपने इस 17 साल की हसीना को पहचाना?
इस एक्ट्रेस ने कान्स में जो प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी, वो खासतौर पर डिजाइन की गई थी. साड़ी का कलर सॉफ्ट आइवरी था, जो सादगी और खूबसूरती का साइन माना जाता है. उनकी ये साड़ी भारत की टेक्सटाइल लिगेसी को सलाम करती है, साथ ही नई पीढ़ी की पसंद और फैशन सेंस को भी ध्यान में रख कर डिजाइन की गई है. उन्होंने अपने इस खास लुक के साथ ये साबित कर दिया कि ट्रेडिशनल कपड़े भी मॉडर्न स्टाइल में पहने जा सकते हैं. उनकी साड़ी में फ्लूइड ड्रेप और लंबा ट्रेल ने उसको और निखार दिया.
चलिए बताते हैं आपको ये एक्ट्रेस कौन है. इनका नाम नितांशी गोयल है. नितांशी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपने दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाती है. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी, जिससे वो रातों-रात स्टार बन गईं. इसी फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. कान्स में उनका लुक तेजी से वायरल हो रहा है और बेहद पसंद किया जा रहा है. उन्होंने जिस साड़ी को पहना, उसमें लिगेसी और मॉडर्न फैशन का यूनिक मेल देखने को मिला, जिसने उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
उनकी सादगी, मुस्कान और कॉन्फिडेंस ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. नितांशी के लुक की सबसे खास बात थी उनकी कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी, जिसे बी अभिका ने डिजाइन किया था. इसमें कैस्केडिंग पर्ल स्ट्रैंड लगाए गए थे, जिनमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेज – मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, वैजयंती माला और नूतन की छोटी-छोटी तस्वीरें लगी थीं. ये एक्सेसरी सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट नहीं थी, बल्कि उन दिग्गज अदाकाराओं को एक ट्रिब्यूट था, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक ऊंचा मुकाम दिया.
नितांशी गोयल ने ग्लोबल मंच (कान्स फिल्म फेस्टिवल) पर सिर्फ अपने लुक से नहीं, बल्कि अपने पहनावे और कॉन्फिडेंस से भी भारत की खूबसूरती और वर्सेलिटी को पेश किया. उनकी साड़ी की कढ़ाई में बो डिजाइन, 3डी फूलों की कारीगरी और रेजिस्ट डाइंग तकनीक से बने पाईजली पैटर्न्स का खूबसूरत मेल देखने को मिला, जिसने भी एक्ट्रेस को एक नजर देखा वो देखता ही रह गया. उनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां फैंस उनके इस लुक को देखने के बाद तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
नितांशी गोयल का जन्म 12 जून 2007 को नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई मदर्स प्राइड, खेतान स्कूल और रायन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा से की. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था. उन्होंने कई ऐड और फैशन शोज में हिस्सा लिया. 2015 में उन्हें मिस पैंटालून्स जूनियर फैशन आइकन का टाइटल मिला. 2016 में उन्होंने टीवी शो ‘मन में विश्वास है’ से एक्टिंग की शुरुआत की और कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन उनको असली 2024 में ‘लापता लेडीज’ से मिली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़