Worlds Longest Anaconda: हाल ही में अमेजन रेनफॉरेस्ट में दुनिया के सबसे भारी और विशाल सांप की खोज की गई है. वैज्ञानिकों ने 10 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद इस सांप की खोज की है.
'नेशनल ज्योग्राफिक' के लिए एक अभियान पर निकले वैज्ञानिकों को इक्वाडोर के घने जंगलों में एक विशालकाय एनोकोंडा की नई प्रजाति मिली है. यह एनोकोंडा बामेनो क्षेत्र में पाया गया, जिसे 'नेशनल ज्योग्राफिक' चैनल पर दिखाया जाएगा.
इस सांप का नाम नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा (Eunectes Akayima) है, जिसकी लंबाई 20 फीट से भी अधिक बताई जा रही है. इसका वजन 200 किग्रा से अधिक है. इस सांप की बैहुआरी वाओरानी इलाके में खोज की गई है. यह बेद सुदूर इलाका है, जहां शायद ही पहले कभी खोज हुई हो.
स्थानीय समुदाय के मुताबिक ये एनोकोंडा दुनिया में सबसे बड़े हैं. शोधकर्ताओं ने वाओरानी शिकारियों के साथ 10 दिन तक जंगल में खोज की. इस दौरान टीम डोंगी के जरिए नदियों के बीच से गुजरते हुए सांप की तलाश करने लगी.
सांप की खोज के दौरान शोधकर्ताओं को कई सैंपल मिले, जिसमें एक सांप लगभग 20.7 फीट लंबा था. कुछ वाओरानी का दावा है कि इस इलाकों में 24 फीट से भी लंबे एनाकोंडा पाए जाते हैं. अगर ये बात सच साबित होती है तो ये दुनिया में अबतक के सबसे बड़े सांप होंगे.
वैज्ञानिकों ने इन सांपों को खोजने के लिए काफी मेहनत की. इसके लिए उन्होंने एनाकोंडा को पानी में शिकार का इंतजार करते हुए देखा. कई एक्सपर्ट्स ने सैंपल की स्टडी की, जिससे इस प्रजाति की विशेषता की पुष्टि हुई. वैज्ञानिकों की यह खोज प्रकाश डालती है कि अमेजन के जंगल में अभी भी कई रहस्य छिपे हैं.
नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा बेहद भारी सांप होता है. इसका सिर इंसान के सिर जितना होता है. वहीं इसका शरीर एक टायर जितना चौड़ा होता है. यह मगरमच्छ और छोटी गाय जैसे जीवों को आसानी से निगल सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़