Advertisement
trendingPhotos2681476
photoDetails1hindi

पुष्पबंता पैलेस ही नहीं ये 6 महल भी अब बन गए लग्‍जरी होटल, टाटा ग्रुप के हाथों में कई की कमान

Tata Group: त्रिपुरा सरकार ने 100 साल पुराने पुष्पबंता पैलेस को 5 स‍ितारा होटल के तौर पर डेवलप करने के ल‍िए टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के साथ करार क‍िया है. इसको लेकर त्रिपुरा सरकार और टाटा ग्रुप की कंपनी के बीच एमओयू साइन हो गया है. राज्‍य के सीएम ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि प्रस्तावित होटल का नाम 'ताज पुष्पबंता पैलेस' होगा. यह पहला महल नहीं है ज‍िसे 5 स्‍टोर होटल में बदला जा रहा है. इससे पहले भी कई महल को होटल के रूप में बदला गया है. आइए जानते हैं ऐसे होटल्‍स के बारे में, जो कुछ समय पहले तक महल हुआ करते थे.

1/6

जोधपुर के प्रसिद्ध मेहरानगढ़ किले के पास स्थित उम्मेद भवन पैलेस एक शानदार महल है. इसका कुछ हिस्सा ताज ग्रुप ऑफ होटल्स संचाल‍ित करता है. चित्तर पहाड़ी की चोटी पर बने इस महल में 347 कमरे हैं. यह जोधपुर के पूर्व शाही परिवार का मौजूदा निवास है. 26 एकड़ में फैला यह महल 1928 और 1943 के बीच बना था. इसकी वास्तुकला इंडो-सरसेनिक, क्लासिकल रिवाइवल और वेस्टर्न आर्ट डेको शैलियों का अनूठा मिश्रण है.

2/6

हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस को 1894 में न‍िजाम ने अपने रहने के लिए बनवाया था. आज यह एक शानदार होटल में बदल गया है. 32 एकड़ से भी ज्यादा जगह में फैले इस महल में आपको न‍िजामों की शाही ज‍िंदगी की झलक देखने को म‍िल जाएंगी. महल में सुंदर बगीचे, संगमरमर की सीढ़‍ियां, शाही फर्जीचर और बड़े-बड़े झूमर हैं. कमरों में पुरानी शानो-शौकत के साथ आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं. होटल का सबसे खास हिस्सा इसका शानदार रेस्तरां है, जहां शाही अंदाज में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाते हैं.

3/6

जयपुर का रामबाग पैलेस कभी वहां के राजा का घर हुआ करता था, लेक‍िन अब यह एक शानदार होटल में तब्‍दील हो गया है. 1950 के दशक में इसे होटल में बदल दिया गया और अब ताज ग्रुप इसे चलाता है. यह होटल जयपुर शहर की शान है. इस महल का स्वादिष्ट खाना, कांफ्रेंस करने का स्‍पेस मशहूर हैं.

4/6

उदयपुर का सिटी पैलेस पिछोला झील के किनारे स्थित है और यह मुगल और राजस्थानी वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है. यह पूरी तरह से संगमरमर और ग्रेनाइट से बना हुआ है. लगभग 400 साल पहले बनकर तैयार हुए इस महल में कई छोटे-छोटे महल हैं. महल के अंदर आपको राजपूतों की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. यहां आप छोटी-छोटी पेंटिंग, चांदी और शीशे के काम और रंगीन कांच से बनी शानदार चीजें देख सकते हैं.

5/6

जयपुर शहर के उत्तर मं अरावली पहाड़ियों के बीच सामोद गांव के पास एक शानदार महल है, इसे सामोद पैलेस के नाम से जाना जाता है. बलुआ पत्थर से बना यह महल करीब 475 साल पुराना है और इसमें मुगल और राजस्थानी वास्तुकला देखने को मिलती है. महल को शानदार होटल में बदल दिया गया है, जिसका इतिहास 19वीं शताब्दी के राजस्थान के मुख्यमंत्री रावल बेरीसल से जुड़ा हुआ है.

6/6

उदयपुर का ताज लेक पैलेस होटल अपनी ऐतिहासिक सुंदरता और शानदार सुविधाओं के लिए जाना जाता है. इस महल को 1743-46 में महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने गर्मी के मौसम में रहने के लिए बनवाया था. पिछोला झील के बीचोंबीच बना यह महल अब ताज ग्रुप की तरफ से लग्जरी होटल के तौर पर संचाल‍ित क‍िया जाता है. इसमें 83 खूबसूरत कमरे और सुइट्स हैं. अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के कारण इसे भारत और दुनिया के सबसे रोमांटिक होटल में से एक माना जाता है. (सभी फोटो क्रेड‍िट: wikimedia commons)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;