IPL Records: आईपीएल 2025 कई युवा खिलाड़ी अपनी चमक-धमक बिखेरते नजर आ रहे हैं. उनमें से एक नाम रियान पराग का है जो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान इस नाम ने सभी को हैरान किया क्योंकि उन्हें महज 23 साल में कप्तानी मिल गई. लेकिन आपको बता दें रियान आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान नहीं हैं. लिस्ट में उनका नाम चौथे नंबर पर है. आईए जानते हैं कि इस लीग का सबसे युवा कप्तान कौन है.
श्रेयस अय्यर ने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी. उस दौरान उनकी उम्र 23 साल और 142 दिन थी. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर 5वें स्थान पर हैं. इसके बाद आईपीएल में बतौर कप्तान वह फर्स्ट च्वाइस बन गए.
राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान के रूप में संजू सैमसन का नाम था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सैमसन इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों के लिए रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई. उनकी उम्र फिलहाल 23 साल 133 दिन हैं. वह आईपीएल के चौथे सबसे युवा कप्तान हैं.
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी बेहद कम उम्र में आईपीएल में टीम की कमान संभाली थी. उन्हें महज 13 साल 112 दिन की उम्र में टीम की कमान सौंपी गई थी. वह आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे युवा कप्तान हैं.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने भी दुनिया की सबसे फेमस लीग में अपना डंका बजाया था. उन्हें महज 22 साल 344 दिन में आईपीएल टीम की कप्तानी मिल गई थी. वह दूसरे सबसे युवा कप्तान साबित हुए थे.
नंबर-1 पर विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2011 में आरसीबी टीम की कमान संभाली थी. उस दौरान कोहली की उम्र 22साल 187 दिन की थी. कोहली ने आरसीबी की कप्तानी करते हुए काफी कुछ हासिल किया है. साल 2016 में उन्होंने आरसीबी को फाइनल में भी पहुंचाया था, लेकिन टीम ट्रॉफी से महज एक कदम दूर रह गई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़