Saif Amrita Singh Expensive Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री का आखिरकार रिश्ता टूट गया. इन दोनों का तलाक एलिमनी की मोटी रकम की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहा. ये रकम 4.75 करोड़ है. लेकिन क्या आपको पता है. इन दोनों कपल से ज्यादा मोटी रकम एलिमनी के तौर पर 21 साल पहले एक हीरोइन ने ली थी. चलिए आपको बॉलीवुड के इस महंगे तलाक के बारे में बताते हैं.
ये तलाक एक रईस खानदान के नवाब का था.जिसने बॉलीवुड में 'परंपरा' फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद कई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा दी. लेकिन फरहान अख्तर की 'दिल चाहता है' फिल्म से इन्हें पहचान मिली. जिसके बाद इन्होंने फिल्मों में ऐसे-ऐसे किरदार निभाए कि आज तक छाए हुए हैं. ये एक्टर कोई और नहीं 54 साल के सैफ अली खान है.
सैफ अली खान को अपने से 12 साल बड़ी हीरोइन अमृता सिंह से इश्क हो गया. ये इश्क इतना गहरा था कि इन दोनों ने धर्म की दीवार को तोड़कर 1991 में शादी कर ली. शादी के एक साल बाद सारा अली खान का जन्म हुआ. इसके बाद साल 2001 में इब्राहिम अली इस दुनिया में आए.
लेकिन दो बच्चों और शादी के 13 साल बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी. बात इस हद तक बिगड़ गई कि दोनों साल 2004 में अलग हो गए. ये तलाक उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था.जिसकी वजह सालों पुराने रिश्ते का टूटना और एलिमनी थी.
टेलीग्राफ को दिए पुराने इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अमृता सिंह और अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी. इस इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि 'मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपये देने थे.2.5 करोड़ पहले ही दे चुका हूं. इसके अलावा 1 लाख रुपये मेरे बेटे की परवरिश के लिए भी हर महीने देने हैं. जब तक वो 18 साल का नहीं हो जाता. मैं कोई शाहरुख नहीं हूं. ना ही उतना पैसा है. लेकिन मैंने वादा किया है कि मैं एक-एक रुपया दे दूंगा. मैं ऐसा करूंगा बेशक मरते दम तक मुझे मेहनत करनी पड़े.'
सैफ ने आगे अमृता को लेकर भी बात की. एक्टर ने कहा- 'मैं जो कुछ भी कमाता हूं वो ऐड्स, स्टेज शोज और फिल्मों से. मेरे पास जो कुछ भी है वो मेरे बच्चों का ही है. हमारा जो बंगला है वो भी अमृता और बच्चों का है. मैं अमृता के साथ किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहता. वो मेरी लाइफ का अहम अंग रही हैं. बस यही चाहता हूं कि वो और मेरे बच्चे खुश रहें.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़