Nothing के इन फोन्स में मिलेगा Nokia का पॉपुलर Snake गेम, खेलने के लिए यहां करना होगा क्लिक
Nothing Snake Game: नथिंग के नए ऐप नथिंग कम्युनिटी विजेट्स पर यूजर्स कम्यूनिटी द्वारा बनाए गए गेम्स और टूल्स हैं. यह ऐप सिर्फ नथिंग फोन 2a प्लस और फोन 2 जैसे नथिंग स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध है. इस ऐप में एक क्लासिक स्नेक गेम है, जो पुराने Nokia फोन में मिलने वाले स्नेक गेम जैसा ही है. नोकिया फोन में मिलने वाला स्नेक गेम काफी पॉपुलर था. ज्यादातर लोग इसे खेलना पसंद करते थे. अब ऐसा ही गेम नथिंग फोन में मिलेगा. आइए आपको इस गेम को खेलने का तरीका बताते हैं.
यहां से डाउनलोड करें
स्नेक गेम विजेट गूगल प्ले स्टोर पर नथिंग कम्युनिटी विजेट्स ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. यह नथिंग फोन 1, फोन 2 और फोन 2a सीरीज के स्मार्टफोन्स पर काम करता है.
होम स्क्रीन
गेम डाउनलोड करने के बाद यूजर्स विजेट को अपने होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं. अगर विजेट होम स्क्रीन विजेट सेक्शन में नहीं दिखता है, तो प्ले स्टोर से नथिंग लॉन्चर ऐप को अपडेट करने की कोशिश करें.
गेम खेलने के लिए क्या करें
स्नेक गेम खेलने के लिए होम स्क्रीन पर विजेट को टैप करें. क्लासिक नोकिया गेम की तरह इसका मकसद लाल डॉट्स खासकर स्नेक को लाल डॉट्स से जोडना है. साथ ही स्नेक को टकराने से बचाना है.
प्वॉइंट्स जोड़ने पर बढ़ेगी स्पीड
हर डॉट को जोड़ने पर एक प्वॉइंट मिलता है और स्नेक की स्पीड बढ़ जाती है. अगर स्नेक टकरा जाता है तो गेम खत्म हो जाता है. हालांकि, कंट्रोल में बड़ा बदलाव हुआ है. नोकिया फोन की तरह डायरेक्शनल कीपैड बटनों के बजाय अब खिलाड़ी स्वाइप जेस्चर का इस्तेमाल करके स्नेक को ऊपर, नीचे, बाएं और दाएं ले जा सकते हैं.
फाइनल स्कोर
यूजर्स स्क्रीन को टैप करके गेम को पॉज कर सकते हैं या डबल-टैप करके हाई स्कोर देख सकते हैं. अगर स्नेक किसी रुकावट से टकरा जाता है तो गेम खत्म हो जाता है और फाइनल स्कोर दिखाया जाता है.