Mulank Ishtdevta: जिस तरह हर अंक का ग्रह स्वामी होता है, वैसे ही इष्ट देव भी होते हैं. आप अपनी जन्म तारीख से अपना मूलांक जान सकते हैं और फिर मूलांक से इष्ट देव जानते हैं. मूलांक, जन्म तारीख का जोड़ होता है, जैसे किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे जातक का मूलांक 1 होगा. जानिए मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के इष्ट देव कौन हैं.
1, 10, 19, या 28 तारीख को जन्मे लोगों के इष्ट देव सूर्य देव होते हैं. ये जातक रोज सुबह जल्दी स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं, इससे हर काम में सफलता प्राप्त होगी.
2, 11, 20, या 29 जन्मतारीख वाले लोगों का मूलांक 2 होगा. इन जातकों के इष्ट देव शिव जी होते हैं. ये जातक रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. साथ ही दोमुखी रुद्राक्ष धारण करें.
किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 के जातकों के इष्ट देव भगवान विष्णु होते हैं. श्रीहरि की पूजा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है, किस्मत का साथ मिलता है.
4, 13, 22, या 31 जन्मतारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 के इष्ट देवता मां दुर्गा या मां सरस्वती हैं. इन दोनों देवियों की पूजा करना बुद्धिमत्ता और सौभाग्य बढ़ाता है.
5, 14, या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 के इष्ट देव भगवान श्री कृष्ण होते हैं. ये जातक जितना ज्ञान हासिल करते हैं, उतनी ही तरक्की पाते हैं.
किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 के इष्ट देव मां लक्ष्मी हैं. लक्ष्मी जी की पूजा करने से अपार सुख-समृद्धि, साथ ही मानसिक शांति भी मिलेगी.
7, 16, या 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. इन जातकों के इष्ट देव भगवान गणेश होते हैं. गणेश जी की पूजा करने से सारे विघ्नों का नाश होता है और सफलता की प्राप्ति होती है.
8, 17, या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 के जातकों के इष्ट देव शनि देव और हनुमान जी होते हैं. इन दोनों की पूजा करके जीवन की हर खुशी, सफलता पाई जा सकती है.
9, 18, या 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 के इष्ट देव हनुमान जी होते हैं. रोजाना या कम से कम हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़