Advertisement
trendingPhotos2952962
Hindi NewsPhotosदूसरों में कमियां निकालते रहते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, पर कभी नहीं मानते अपनी गलती, बिखरकर...
photoDetails1hindi

दूसरों में कमियां निकालते रहते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, पर कभी नहीं मानते अपनी गलती, बिखरकर...

Mulank 2 Personality: अंक शास्‍त्र की मदद से जन्‍मतारीख के आधार पर व्‍यक्ति की पर्सनालिटी, स्‍वभाव, व्‍यवहार, करियर आदि जाना जा सकता है. इसके लिए 1 से 9 तक मूलांक होते हैं. आज हम ऐसे लोगों का मूलांक जानते हैं जो दूसरों की गलतियां निकालने में माहिर होते हैं.  

1/5

Mulank 2 wale log: बर्थडेट के जोड़ से मूलांक निकलता है और मूलांक से ही जातक के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. जैसे किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 1 होगा. अंक शास्‍त्र में एक ऐसे मूलांक के बारे में बताया गया है जो खुद को सही साबित करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. 

मूलांक 2

2/5
मूलांक 2

जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 के स्‍वामी चंद्रमा हैं. मूलांक 2 के जातक एक ओर खुशमिजाज और संवेदनशील होते हैं. वहीं दूसरी ओर उनमें एक कमी भी होती है, जो उन्‍हें जीवन में नुकसान काफी नुकसान पहुंचाती है. 

नहीं मानते अपनी गलती

3/5
नहीं मानते अपनी गलती

मूलांक 2 के जातक कभी भी अपनी गलती नहीं स्‍वीकारते हैं. यहां तक कि अपनी गलती ना मानने के चक्‍कर में दूसरों को ही गलत ठहरा देते हैं. इस चक्‍कर में झूठ बोलने से भी गुरेज नहीं करते हैं. 

बेहद इमोशनल

4/5
बेहद इमोशनल

मूलांक 2 के स्‍वामी चंद्रमा हैं और इसके प्रभाव से वे काफी इमोशनल होते हैं. कई बार अत्‍यधिक भावुकता में गलत निर्णय कर बैठते हैं या रिश्‍ते बिगाड़ लेते हैं. इस कारण इन लोगों को प्रोफेशनल लाइफ में भी समस्‍या आती है. 

निर्णय लेने में ढीले

5/5
निर्णय लेने में ढीले

मूलांक 2 के जातक निर्णय लेने में भी थोड़े कमजोर होते हैं, जिसके कारण उनके हाथ से मौके यूं ही फिसल जाते हैं और इन्हें नुकसान झेलना पड़ता है. साथ ही इस मूलांक के कुछ जातकों में शक करने की बुरी आदत भी होती है, जो इनकी शादीशुदा जिंदगी और लव लाइफ को मुश्किल में डाल देती है. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़