Advertisement
trendingPhotos2766165
photoDetails1hindi

Numerology: IAS-PCS जैसी सरकारी नौकरियों में कामयाबी पाते हैं इस मूलांक के लोग, स्वभाव से होते हैं पत्थर दिल और घमंडी

Numerology: अंकशास्त्र हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई तरीके से इस्तेमाल की जा सकती है. इनकी मदद से हमें किसी भी व्यक्ति के लक्षण, चरित्र, रिश्तों और करियर की काफी जानकारी प्राप्त हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे की मूलांक 1 वालों की पर्सनालिटी कैसी होती है. इस मूलांक वालों का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 या 28 तारीख को होता है.

 

पढ़ाई

1/5
पढ़ाई

इस मूलांक वाले लोग पढ़ाई में बड़े ही होशियार होते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. मूलांक 1 वालों की रुचि शोध वाले कामों में बहुत अधिक होती है. ये लोग जिस भी क्षेत्र में उतरते हैं उसमें खूब सम्मान और सफलता हासिल करते हैं. ये जहां भी जाते हैं वहां सभी इनका सम्मान करते हैं. 

 

करियर

2/5
करियर

1 मूलांक वाले लोग की अगर कार्यक्षेत्र की बात करें तो यह सरकारी नौकरियों में अधिक जाते हैं और IAS या फिर PCS अधिकारी बनते हैं. जन्म से ही इनमें नेतृत्व करने के गुण काफी अच्छे होते हैं और कुशल नेता बन सकते हैं. इसके अलावा ये मेडिकल के  क्षेत्र में भी खूब तरक्की करते हैं.  

 

कठोर

3/5
कठोर

इन तारीखों पर जन्म लेने वाले लोग बहुत ही कठोर और पत्थर दिल होते हैं जिस कारण से इनके रिश्तों में अकसर अनबन रहती है.

 

आजादी

4/5
आजादी

जिनका भी मूलांक 1 होता है वह लोग बहुत ही स्वतंत्र विचारधारा के होते हैं और अपनी शर्तों पर जीवन जीना पसंद करते हैं और किसी की सलाह लेना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता. 

 

स्वाभिमानी

5/5
स्वाभिमानी
इस मूलांक वाले लोग बहुत ही स्वाभिमानी होते हैं और यहीं कभी-कभी इनके घमंड का रुप ले लेता है. लेकिन ये अपने जीवन का रास्ता खुद बनाते हैं ना कि किसी के भरोसे पर रहते हैं.       Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें...   

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;