Advertisement
trendingPhotos2770758
photoDetails1hindi

कबाड़ नहीं, काम की चीज है आपके पुराने अखबार! इन 5 तरीकों से करें यूज, फायदे में रहेंगे आप

घर की सफाई करते वक्त पुराने अखबारों को अक्सर हम रद्दी समझकर कबाड़ वाले को बेच देते हैं या फेंक देते हैं. हालांकि, यही पुराने अखबार कई घरेलू कामों में बड़े काम आ सकते हैं. यह न सिर्फ आपके समय और पैसे की बचत कर सकते हैं, बल्कि घर की साफ-सफाई से लेकर गार्डनिंग और पैकिंग तक में बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं पुराने अखबारों को दोबारा इस्तेमाल में लाने के 5 स्मार्ट और फायदेमंद तरीके.

1. कांच और शीशों की सफाई

1/5
1. कांच और शीशों की सफाई

अखबार का कागज शीशों और खिड़कियों की सफाई के लिए शानदार होता है. इसमें न तो लिंट (रेशा) होता है और न ही दाग छोड़ता है. बस थोड़ा सा सिरका या ग्लास क्लीनर छिड़कें और अखबार से पोछें-शीशा चमक उठेगा.

2. फ्रिज और अलमारी में बदबू हटाएं

2/5
2. फ्रिज और अलमारी में बदबू हटाएं

पुराने अखबार में नमी सोखने की जबरदस्त क्षमता होती है. आप अखबार को मोड़कर फ्रिज, जूतों या अलमारी में रख सकते हैं. इससे अंदर की नमी और बदबू खत्म हो जाती है.

3. गिफ्ट की रैपिंग और क्राफ्ट वर्क

3/5
3. गिफ्ट की रैपिंग और क्राफ्ट वर्क

अगर आप क्रिएटिव हैं, तो पुराने अखबार से गिफ्ट रैपिंग पेपर बना सकते हैं. यह ना सिर्फ अनोखा दिखता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. बच्चों के आर्ट और क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में भी अखबार का उपयोग किया जा सकता है.

4. गार्डनिंग में इस्तेमाल

4/5
4. गार्डनिंग में इस्तेमाल

बगीचे में घासपूस को रोकने के लिए आप अखबार की परत को मिट्टी पर बिछा सकते हैं और ऊपर से खाद या पत्तियां डाल दें. इससे नमी भी बनी रहती है और पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है.

5. टूटने वाले सामान की पैकिंग

5/5
5. टूटने वाले सामान की पैकिंग

अगर आप शिफ्ट कर रहे हैं या कोई नाजुक चीज स्टोर कर रहे हैं, तो पुराने अखबार का उपयोग बबल रैप की तरह कर सकते हैं. इससे ग्लास, बर्तन, या अन्य ब्रेक करने वाले सामान सेफ रहते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;