Expensive Wedding in India: 6 नवंबर 2016 भारत में एक ऐसी शादी हुई, जिसकी चर्चा सालों बाद तक होती है. इस शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया. 50000 से अधिक मेहमान शामिल हुए. फाइव स्टार होटलों में 1500 से अधिक कमरे बुक किए गए.
Expensive Wedding: 6 नवंबर 2016 भारत में एक ऐसी शादी हुई, जिसकी चर्चा सालों बाद तक होती है. इस शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया. 50000 से अधिक मेहमान शामिल हुए. फाइव स्टार होटलों में 1500 से अधिक कमरे बुक किए गए. मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर से लेकर लग्जरी कारों की लाइन लगा दी गई. शादी के दिन दुल्हन ने तो 150 करोड़ के गहने और 15 करोड़ की सोने की साड़ी पहनी. ये शादी न तो देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर की हुई थी और न ही गौतम अडानी की घर....
ये शादी हुई थी कर्नाटक के पूर्व मंत्री रहे जर्नादन रेड्डी के घर. उनकी बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की शादी हैदराबाद के बिजनेसमैन विक्रम देव रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी से हुई थी . इस रॉयल शादी में अथाह पैसा खर्च किया गया था. इस शादी में इतना पैसा खर्च हुआ कि दिल्ली की पूरी आबादी एक वक्त का भरपेट खाना खा ले. जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी और राजीव रेड्डी की शादी ने इतिहास में नाम दर्ज करवा लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए थे. ये शादी अपने वक्त की सबसे महंगी शादी में शुमार थी.
इस शादी का फंक्शन 5 दिनों तक चला था, जिसमें देश-दुनिया से 50,000 मेहमान शामिल हुए थे. मेहमानों के लिए हैदराबाद से लेकर बेंगलुरु के 5 और 3 स्टार होटलों में 1500 कमरे बुक किए थे. उन्हें लाने-ले जाने के लिए 2000 कैब हायर किए गए थे. वीवीआईपी मेहमानों के लिए 15 हेलीकॉप्टर मंगवाए गए थे.
मेल ऑनलाइन नाम की एक ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के मौके पर दुल्हन ब्राह्मणी रेड्डी ने सोने के तारों से बनी कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने तैयार किया था. साड़ी की कीमत 17 करोड़ रुपये थी. साड़ी के साथ दुल्हन ने हीरे के गहने पहने थे, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पंचदला, मांग टीका, कमर बंध और हेयर एक्सेसरीज समेत तमाम जूलरी के साथ शादी के दिन ब्राह्मणी ने करीब 150 करोड़ रुपये के कीमत के गहने पहने थे.
कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे जनार्दन रेड्डी खनन कारोबारी भी रहे हैं. गंगावती विधानसभा क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा के सदस्य चुने जाने के बाद उन्हें मंत्रीपद दिया गया. हालांकि उनका नाम खूब विवादों से भी जुड़ा रहा है. बेल्लारी खनन घोटाले में उन्हें आरोपी बनाया गया था. 12 जून 2023 में बेंगलुरू कोर्ट ने उन्हें अवैध लौह अयस्क खनन घोटाले आरोपी मानते हुए उनकी 82 अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया.
शादी के दिन दुल्हन के मेकअप के लिए मुंबई से 50 मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था. जिसपर करीब 30 लाख रुपये से अधिक का खर्च किया गया था. शादी का वेडिंग कार्ड भी चर्चा में था. शादी के इनविटेशन के लिए एलसीडी स्क्रीन प्लेइंग कार्ड बनवाया गया. बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में आयोजित इस शादी के लिए मंडप से लेकर स्टेज का डेकोरेशन बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर्स ने डिजाइन किया था. शादी में राजनीतिक, खेल, बॉलीवुड से लेकर कारोबार और विदेशी हस्तियां शामिल हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़