Advertisement
trendingPhotos2686452
photoDetails1hindi

Orry के सपोर्ट में क्यों नहीं बोल रहा कोई? जान्हवी, सुहाना से लेकर भूमि तक, कहां गायब हैं सभी दोस्त!

Orry Vaishno Devi Case: हाल ही में ओरी (ओरहान अवत्रमणि) समेत 7 लोगों पर वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा में शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है, लेकिन इस मुसीबत में फंसने के बाद कोई भी दोस्त उनके सपोर्ट में अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं बोला है. कहां गायब हैं ओरी के सभी दोस्त?    

सोशल मीडिया पर मशहूर ओरी

1/5
सोशल मीडिया पर मशहूर ओरी

Orry Drink Alcohol Near Vaishno Devi Mandir: सोशल मीडिया पर मशहूर ओरी (ओरहान अवत्रमणि) समेत 7 लोगों पर हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इस सब पर वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा में शराब पीने का आरोप है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कटरा में एक होटल में शराब पीने और नॉनवेज खाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. बता दें कि कटरा एक धार्मिक स्थल है, जहां शराब पीना और नॉनवेज खाना सख्त मना है. 

कई सितारों के साथ क्लिक करवाते तस्वीरें

2/5
कई सितारों के साथ क्लिक करवाते तस्वीरें

ओरी को अक्सर बॉलीवुड के कई सितारों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हुए देखा जाता है. उन्हें कई बड़े-बड़े स्टार जानते हैं. इस वक्त ओरी मुसीबत में हैं और उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है और उनके साथ और 7 लोग भी शामिल हैं. 

किसी ने नहीं किया सपोर्ट

3/5
किसी ने नहीं किया सपोर्ट

इस दौरान ओरी और उनके दोस्तों ने वहां के रूल्स को फॉलो नहीं किया और ऐसी हरकत कर डाली. इन सब के बीच ओरी को लेकर कई और बातें भी बताई जा रही हैं. देखा जाए तो ओरी के कई दोस्त हैं, जिनके साथ वो अक्सर फोटो खिंचवाते हैं और पार्टी में शामिल होते हैं, लेकिन किसी ने भी सोशल मीडिया पर ओरी को लेकर इस मामले पर बात नहीं की और ना ही उसका सपोर्ट कर रहे हैं.  

कहां गायब हैं दोस्त

4/5
कहां गायब हैं दोस्त

आपने भी अक्सर ओरी को जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर जैसे कई कलाकारों के साथ देखा होगा. लेकिन मुसीबत के दौर में उनके साथ कोई नहीं खड़ा है? मुसीबत में आने के बाद ओरी को पता तो चला कि उनको कोई सपोर्ट करने वाला नहीं है. हालांकि ओरी लगातार इस मामले में बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.

ओरहान अवत्रमणि

5/5
ओरहान अवत्रमणि

बता दें कि ओरी एक बिजनेसमैन के बेटे हैं और इन हसीनाओं के साथ वह स्कूल में एक साथ पढ़े हैं. इसी वजह से वो इन सबको जानते हैं. हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि कोई उनके सपोर्ट में बोलेगा या फिर नहीं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;