OTT Trending Movie: साल 2025 में रिलीज हुई 450 करोड़ी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटने के बाद अब मूवी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था. हालांकि अब ये फिल्म ओटीटी पर एक महीने से ट्रेंड कर रही है.
OTT Trending Movie: ओटीटी पर ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट बदलती रहती है. इन दिनों साल 2025 की एक डिजास्टर फिल्म ने ओटीटी पर अपना कब्जा किया हुआ है. इस फिल्म को दर्शकों ने थिएटर में पसंद नहीं किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब इस डिजास्टर फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह एक महीने से प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है.
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'गेम चेंजर'. ये फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भारी भरकम बजट 450 करोड़ में बनाया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. 450 करोड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इस फिल्म में एक्टर राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में थे.
बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर शंकर ने बनाया था और फिल्म का काफी प्रमोशन किया गया था. हालांकि इन सब के बावजूद भी फिल्म में दोनों स्टार्स का स्टारडम काम नहीं आया था. दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और ये फिल्म साल 2025 की फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई.
बता दें कि 'गेम चेंजर' तेलुगु भाषा में बनी एक एक्शन फिल्म है. इसमें राम चरण और कियारा के साथ एसजे सूर्या, संकल्प बनर्जी, मेका श्रीनाथ, सुनील और वीके नरेश जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. यह एक मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गेम चेंजर' फिल्म को 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.
इन दिनों ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म टॉप 10 की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है और भारत की टॉप 10 की लिस्ट में ये फिल्म तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. यह 2 घंटा 45 मिनट की फिल्म है. इसे IMDb ने 5.7 रेटिंग दी है. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़