Advertisement
trendingPhotos2684528
photoDetails1hindi

OTT पर धमाल मचा रही ‘बदनाम’ सीरीज, 8.1 मिलियन व्यूज के साथ बनी नंबर वन, देखें टॉप 5 लिस्ट

OTT Most-Watched: इन दिनों दर्शकों में ओटीटी पर फिल्म, सीरीज और शो देखने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में हर हफ्ते उनकी लिस्ट सामने आती है. लगातार तीसरे हफ्ते में एक वेब सीरीज अपना धमाल मचा रही है और इसने नंबर वन पर अपनी जगह बना रखी है. आइए जानते हैं टॉप 5 में किस-किस ने जगह बनाई है. 

OTT पर नंबर 1 सीरीज

1/6
OTT पर नंबर 1 सीरीज

OTT Most-Watched: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नए कंटेंट का बोलबाला रहता है. लोगों की पसंद के आधार पर फिल्मों और वेब सीरीज की रैंकिंग तय की जाती है. सिनेमाघरों में फिल्मों की कमाई उनके हिट या फ्लॉप होने का फैसला करती है, वहीं ओटीटी की दुनिया में व्यूज से तय किया जाता है कि कौन सा शो या फिर फिल्म नंबर वन है. आइए जानते हैं कौन सी सीरीज नंबर वन बनी हुई है.  

'एक बदनाम आश्रम'

2/6
'एक बदनाम आश्रम'

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज 'एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2' है. इसे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया गया है. इस वेब सीरीज ने ओटीटी पर नंबर वन पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. Ormax Media रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे हफ्ते 8.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, ये व्यूज इस हफ्ते के सबसे ज्यादा व्यूज हैं.

दोपहिया

3/6
दोपहिया

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की कॉमेडी सीरीज दोपहिया अपना जलवा बिखेर रही है. इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. ओटीटी पर ये सीरीज सीधे 7वें नंबर से दूसरे नंबर पर आ गई है. दोपहिया सीरीज को अब तक 4.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वेब सीरीज को देखने के बाद लोग पंचायत को भूल गए हैं. 

'हिप हॉप इंडिया सीजन 2'

4/6
'हिप हॉप इंडिया सीजन 2'

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की रियलिटी डांस शो 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. फिलहाल शो में ऑडिशन चल रहे हैं. इस शो ने आते ही ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर दिया है, जिसके वजह से यह टॉप 3 में आ गया है.   

‘पावर ऑफ पंच’

5/6
‘पावर ऑफ पंच’

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद ‘पावर ऑफ पंच’ नंबर 4 पर बनी हुई है. इसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार दिया जा रहा है. इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे अब तक 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि यह वेब सीरीज बीते 10 दिनों से टॉप 10 में अपनी जगह बनाई हुई है.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4

6/6
शार्क टैंक इंडिया सीजन 4

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सोनी लिव का शो 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 4' भी दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है, जिसके वजह से यह शो टॉप 5 में शामिल हो गया है. इसे अब तक 3.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;