Bollywood Movies took 15 years to be made: बॉलीवुड क एक ऐसी फिल्म है जो आज से 53 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसके रिलीज के एक महीने बाद ही एक्ट्रेस की मौत हो गई थी. वहीं ये फिल्म थिएटर में कई हफ्तों तक लगी रही.
आज से लगभग 53 साल पहले हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'पाकीजा' रिलीज हुई थी. फिल्म से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिसे शायद ही आपने सुने होंगे. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट क्रिएशन कही जाने वाली इस फिल्म को बनाने में काफी लंबा वक्त लगा था. तो चलिए जानते हैं मीना कुमारी और राज कुमार स्टारर इस फिल्म से जुड़े कई अनसुने किस्सों के बारे में...
साल 1956 में ही कमाल अमरोही ने मन बना लिया था कि वो अपनी पत्नी मीना कुमारी संग 'पाकीजा बनाएंगे.' फिल्म का सेट कैसा होगा? कहानी कैसी होगी? कलाकार कौन-कौन से होंगे? साल 1964 तक ये सब फाइनल हुआ. इसी दौरान मीना और कमाल के बीच लड़ाइयां भी खूब हुई. खैर 1971 में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी.
बता दें कि 15 साल में मीना कुमारी काफी बदल गई थी तो कुछ शॉट्स के लिए उनके चेहरे को दुप्पटे के जरिए ढका भी गया. वहीं कुछ सीन्स के लिए लंबे शॉट्स भी निकाले गए थे.
साल 1972 में रिलीज हुई 'पाकीजा' का बजट 1.25 करोड़ा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने 6 करोड़ का बिजनेस किया था.
'पाकीजा' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था तो दूसरी ओर मीना कुमारी की तबीयत काफी खराब होने लगी थी. रिलीज के 3 हफ्ते बाद ही मीना की हालत गंभीर हो गई और कुछ ही घंटे बाद वो कोमा में चली गई थीं. कुछ ही दिन बाद मीना ने 38 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मीना कुमारी के निधन के बाद 'पाकीजा' को देखने वालों की भीड़ थिएटर में लग गई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़