Pakistan Police Salary: पाकिस्तान का पुलिस सिस्टम भारत से काफी अलग है, लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तान में पुलिसावालों को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है. अगर नहीं, तो चलिए इस खबर में बताते हैं इस सवाल का जवाब.
जिस तरह से भारत में इंडियन पुलिस सर्विस के तहत पुलिस ऑफिसर चुने जाते हैं. उसी तरह से पाकिस्तान में सिविल सर्विस ऑफ पाकिस्तान के तहत चुने जाते हैं. पुलिस सिस्टम को पाकिस्तान में सबसे एलीट और प्रतिशष्ठित कैडक माना जाता है. पाकिस्तान में इसे पीएसपी यानी पुलिस सर्विस ऑफ पाकिस्तान के तौर पर जाना जाता है.
हर साल पाकिस्तान फेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत होने वाली परीक्षा के तहत इंस्पेक्टप जनरल और इंटेलीजेंस ब्यूरो के डीजी, डीजी फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी और एसपी जैसी रैंक पर बैठे ऑफिसर्स को चुना जाता है. सेलेक्ट हुए उम्मीदवार लाहौर में स्थित सिविल सर्विस एकेडमी, इस्लामाबाद में ट्रेनिंग कंप्लीट करते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का पुलिस सिस्टम चार प्रांतीय सरकारों (पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध, और बलूचिस्तान) और इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में संचालित होता है. प्रत्येक प्रांत की अपनी पुलिस फोर्स है. साथ ही एक कमिश्नर ऑफ पुलिस होता है, जिसे इंस्पेक्टर जनरल की रैंक प्राप्त होती है.
सैलरी की बात करें तो इस मामले में पाकिस्तान और भारत में काफी फर्क है. पाकिस्तान में पुलिस अधिकारियों की सैलरी करीब 22,000 से लेकर 76,800 पाकिस्तानी रुपये तक होती है. जबकि एक सामान्य पुलिस अधिकारी की सैलरी लगभग 48,300 रुपये महीना होती है. वहीं, भारत में सैलरी का लेवल अधिक हैं. जैसे यूपी पुलिस में एक कॉन्स्टेबल की सैलरी 60,600 रुपये प्रति माह होती है, जबकि डीआईजी (Deputy Inspector General) की सैलरी करीब 2,01,000 रुपए प्रति माह तक होती है.
इसके अलावा पाकिस्तान में पुरुष पुलिस अधिकारियों की सैलरी महिला पुलिस अधिकारियों की तुलना में ज्यादा होती है. जैसे एक पुरुष पुलिस अधिकारी को करीब 53,500 रुपए मिलते हैं. वहीं, महिला पुलिस अधिकारी को 43,000 रुपए तक सैलरी दी जाती है.
भारत का पुलिस सिस्टम पाकिस्तान की तुलना से काफी अलग है. जहां भारत के 28 राज्यों में अलग-अलग पुलिस फोर्स होती हैं, तो वहीं पाकिस्तान के चार प्रांतों में ही पुलिस सेवा का संचालन होता है. बता दें, पाकिस्तान में सर्वोच्च रैंक इंस्पेक्टर जनरल का होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़