Pakistani Actor Trolled on Polygamy Statement: पाकिस्तान का एक इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस एक्टर को इसके कमेंट के वजह से बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इस एक्टर ने पत्नी के सामने शो में कहा था कि 'मुझे अल्लाह ने 4 शादियां करने की इजाजत दी है. हालांकि मैं शादी नहीं कर रहा हूं, वो बात अलग है.'
Pakistani Actor Trolled on Polygamy Statement: पाकिस्तानी एक्टर्स किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्टर भी अपने बयान के वजह से चर्चा में आ गया है. जैसा कि आप जानते ही है कि मुस्लिम धर्म में कई शादियां करना कोई बड़ी बात नहीं है. कई लोग अपनी बेगम को तलाक देकर किसी से निगाह कर लेते हैं तो बहुत से लोग कई बेगम रखने की ख्वाहिश रखते हैं.
वहीं पाकिस्तान का एक एक्टर भी एक साथ 4-4 शादियां करने का ख्वाब देखता है. इस बात का खुलासा एक्टर ने ही खुद किया है. दरअसल, ऐसा बयान पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर ने दिया है. एक्टर ने हाल ही में शादी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके वजह से वो ट्रोलर्स का शिकार बन गए हैं.
दरअसल, दानिश तैमूर अपनी पत्नी आएजा खान के साथ एक शो में पहुंचे थे. इस शो में दानिश ने शादी को लेकर बयान दिया कि 'मुझे अल्लाह ने 4 शादियां करने की इजाजत दी है. हालांकि मैं शादी नहीं कर रहा हूं, वो बात अलग है.' दानिश ने आगे कहा कि 'यह मेरा हक है, जिसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता है. यह तो मेरा प्यार है जो मैं आयजा के साथ ही पूरी जिंदगी बिताना चाहता हूं.'
बता दें कि दानिश तैमूर का ये बयान अब उनके लिए परेशानी बन गया है. इस बयान के बाद यूजर्स दानिश को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स बोल रहे हैं कि क्या दानिश ने आयजा से शादी करके एहसान किया है. लोग दानिश तैमूर से पूछ रहे हैं कि शादी करने के लिए किसी ने उनसे जबरदस्ती की थी. अगर ऐसा नहीं है तो वो एहसान क्यों जता रहे हैं.
इतना ही नहीं, दानिश तैमूर ने ये सारी बातें अपनी पत्नी आयजा के सामने ही एक शो में बोली हैं और शो का होस्ट दानिश की तारीफ भी कर रहा है. बता दें कि शादी का बयान देने के बाद अब दानिश यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. दानिश को फैंस जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़