Bollywood Actors and their wives nickname: पार्टनर को प्यार से क्यूट नाम से बुलाना बहुत ही आम है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी बीवियों को प्यार से अलग-अलग नाम से बुलाते हैं. वहीं कुछ ने तो फोन में अपने पार्टनर के नाम अजीबोगरीब तरीके से सेव किए हुए हैं.
अपने पार्टनर को आप क्यूट नाम से बुलाते ही होंगे. कुछ निक नेम भी दे रखे होंगे. आप की ही तरह ऐसे ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं जो घर पर अपनी बीवियों को क्यूट-क्यूट नामों से बुलाते हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर समेत कई बड़े एक्टर्स हैं जो पार्टनर को उनके नाम से ना बुलाकर क्यूट निकनेम से बुलाते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लोगों को खूब कपल गोल्स देते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ कियारा को प्यार से Love, Ki और Bay नाम से बुलाते हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को पावर कपल कहा जाता है. रणवीर अपनी पत्नी को प्यार से बटरफ्लाई कहते हैं.
'छावा' एक्टर विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कटरीना कैफ काफी जल्दी अपसेट हो जाती है. इसी वजह से वह उन्हें पैनिक बटन नाम से बुलाते हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी. दोनों के तलाक को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ीं. हालांकि दोनों के बीच की बॉन्डिंग कुछ और ही कहती है. आपको बता दें कि अभिषेक अपनी पत्नी को ऐश नाम से बुलाते हैं. अभिषेक ने अपने फोन में भी ऐश्वर्या का नाम इसी निकनेम के साथ सेव किया है.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने साल 2022 में अपनी लेडीलव आलिया भट्ट ने शादी रचाई थी. रणबीर ने आलिया का नाम अपने फोन में '8' करके सेव किया हुआ है. अब आप सोचेंगे कि ये क्या बात हुई? बता दें कि रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 है और वो आलिया को भी अपने लिए काफी लकी मानते हैं.
'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन को लोग लविंग हसबैंड कहते हैं. अल्लू अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी पर खूब प्यार लुटाते हैं. अल्लू अपनी पत्नी को प्यार से क्यूटी कहते हैं.
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी को देवी जी के नाम से बुलाते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी साल 1973 में हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़