Pankaj Dheer Funeral Photos: पिता का साया सिर से उठना क्या होता है ये तकलीफ सिर्फ उसी को पता होती है जो इस दर्द से गुजर चुका हो.68 साल के पंकज धीर की मौत से उनका पूरा परिवार और फैंस टूट गए हैं. एक्टर की मौत को कई घंटे हो चुके है लेकिन परिवार वालों का दर्द आंसू बनकर आंख से लगातार छलक रहा है. मुंबई के पवन हंस विले पार्ले में नामचीन सितारे का अंतिम संस्कार हुआ. जिसकी फोटोज आपके दिल को चकनाचूर कर देगीं.
)
पंकज धीर ने 40 साल तक फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन की दुनिया में राज किया. ऐसे में एक्टर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए.
)
पंकज धीर के घर के बाहर कई सितारे पहुंचे और एक्टर को अंतिम विदाई नम आंखों से दी. इस फोटो में पंडित जी नजर आ रहे हैं. साथ ही टीवी एक्टर चैतन्य चौधरी भी नजर आए जो किसी से फोन पर बात कर रहे हैं.
)
इस फोटो में कई सारे सितारे नजर आ रहे हैं जो पंकज धीर को आखिरी विदाई देने पहुंचे. देखिए इस तस्वीर में एक्टर मुकेश ऋषि और बाकी सितारे जो गमगीन नजर आए.
)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी पंकज धीर के अंतिम दर्शन करने टाइट सिक्योरिटी में पहुंचे.
)
अर्जुन फिरोज खान और सलमान खान के गले मिलते हुए इस फोटो को देखिए.
)
सलमान खान को देखकर पकंज धीर के बेटे और मशहूर एक्टर निकितन धीर खुद को संभाल नहीं पाए. भाईजान के गले लगकर वो खूब रोए. देखिए इस दिल चीर देने वाली हार्टब्रेकिंग फोटो.
)
पंकज धीर के फ्यूनिरल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मीका सिंह भी पहुंचे.
)
इस गाड़ी में पंकज धीर की अर्थी को श्मशान घाट तक ले जाया गया जिसे सफेद फूलों से सजाया गया.
)
इस गाड़ी के अंदर पिता को अर्थी पर देखकर निकितन धीर के दिल पर क्या बीत रही है उसे शब्दों में बया नहीं किया जा सकता. देखिए इस फोटो को...
ट्रेन्डिंग फोटोज़