स्मार्टफोन की बैटरी अगर जल्दी-जल्दी खर्च हो जाती है तो या तो पावर बैंक साथ में लेकर चलना पड़ता है या फिर फोन के चार्जर की जरूरत पड़ती रहती है. आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं जिससे फोन की बैटरी जल्दी खर्च नहीं हो.
स्क्रीन की ब्राइटनेस जितनी कम होगी, बैटरी की खपत उतनी ही कम होगी, ऐसे में आप अपने फोन को ऑटो ब्राइटनेस मोड में ही चलाएं. इससे ब्राइटनेस अपने आप एडजस्ट होगी. जिससे फोन की बैटरी जल्दी खर्च नहीं होगी.
बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करें. इससे बैटरी को सेव करने में मदद मिल सकती है. स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स बैटरी को कम कर सकते हैं. ऐसे में जिन Apps का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों उन्हें बंद कर दें.
अपने फोन में इस्तेमाल नहीं होने पर Wi-Fi, Bluetooth, GPS और Hotspot को बंद कर दें. ये फीचर बिना जरूरत के चलेंगे तो बैटरी तेजी से घटेगी. इनको ऑफ कर के बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है.
बार-बार नोटिफिकेशन से स्क्रीन की लाइट ऑन होती है. इस वजह से बैटरी का यूज बढ़ सकता है. ऐसे में सिर्फ ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Apps का ही नोटिफिकेशन ऑन रखें, बाकी Apps का बंद कर दें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़