Advertisement
trendingPhotos2956603
Hindi NewsPhotosPHOTOS: दुनिया के वे 6 नामी देश, जिनके पास टैंक तो हैं लेकिन चलाने के लिए सड़कें नहीं; बस सरकारी समारोहों में आते हैं नजर
photoDetails1hindi

PHOTOS: दुनिया के वे 6 नामी देश, जिनके पास टैंक तो हैं लेकिन चलाने के लिए सड़कें नहीं; बस सरकारी समारोहों में आते हैं नजर

Countries that have tanks but no roads: दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनके पास आधुनिक और ताकतवर टैंक तो हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके पास उन टैंकों को चलाने के लिए सड़कें ही नहीं हैं! पहाड़ों, जंगलों या खराब बुनियादी ढांचे की वजह से उन टैंकों का इस्तेमाल वे न के बराबर ही कर पाते हैं. आइए दुनिया के ऐसे ही 6 देशों के बारे में जानते हैं, जिनके पास टैंक तो हैं, लेकिन उन्हें चलाने के लिए सड़कें नहीं हैं. 

 

स्विट्ज़रलैंड

1/7
स्विट्ज़रलैंड

स्विट्ज़रलैंड की सेना के पास आधुनिक टैंक तो हैं, लेकिन आल्प्स पर्वतों में इन्हें चलाना बहुत मुश्किल है. इसलिए ये टैंक ज़्यादातर बंकरों में या खास जगहों पर रखे जाते हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल हो सकें. इनका काम ज़्यादा रणनीतिक है, न कि सीधा युद्ध वाला.

 

हैती

2/7
हैती

कैरेबियन देश हैती में टैंक तो खरीदे गए हैं, लेकिन सड़कों की कमी और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण इनका इस्तेमाल बहुत कम होता है. ग्रामीण इलाकों में तो टैंक पहुंच ही नहीं सकते, इसलिए ये ज़्यादातर सैन्य बेस में ही रखे रहते हैं.

 

पापुआ न्यू गिनी

3/7
पापुआ न्यू गिनी

पापुआ न्यू गिनी का इलाका घने जंगलों से भरा है. यहां की सेना के पास कुछ टैंक हैं, लेकिन जंगलों और कच्ची सड़कों की वजह से ये टैंक ज़्यादातर बेस या संग्रहालयों में ही रहते हैं. कभी-कभी इन्हें समारोहों में प्रदर्शित किया जाता है.

 

भूटान

4/7
भूटान

भूटान एक पहाड़ी देश है, जहां ज़्यादातर इलाका हिमालय से घिरा है. यहां सेना के पास कुछ टैंक हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए रखे गए हैं. लेकिन ऊंचे-नीचे पहाड़ों और कम सड़कों की वजह से ये टैंक ज़्यादातर बेस में ही खड़े रहते हैं. इन्हें असल में इस्तेमाल करने से ज़्यादा, ये देश की ताकत का प्रतीक हैं.

 

नेपाल

5/7
नेपाल

नेपाल की सेना के पास भी टैंक हैं, लेकिन यहां भी समस्या वही है. ऊंचे पहाड़ और संकरी घाटियां. इन रास्तों पर टैंक चलाना लगभग असंभव है. इसलिए नेपाल में टैंक ज़्यादातर मैदान वाले इलाकों में रखे जाते हैं और अक्सर परेड या विशेष मौकों पर ही दिखते हैं.

 

लेसोथो

6/7
लेसोथो

अफ्रीका के छोटे देश लेसोथो में टैंक तो हैं, लेकिन सड़कें बहुत कम हैं. यहां का इलाका पूरी तरह पहाड़ी है, इसलिए सेना ज़्यादातर पैदल सैनिकों और हल्के वाहनों पर निर्भर रहती है. टैंक केवल सीमित जगहों पर ही रखे जा सकते हैं.

 

सड़कें होना बेहद जरूरी

7/7
 सड़कें होना बेहद जरूरी

इन देशों की कहानी बताती है कि सिर्फ़ हथियार होना ही काफी नहीं होता बल्कि उन्हें चलाने के लिए सही ज़मीन और सड़कें भी चाहिए. टैंक ताकत का प्रतीक जरूर हैं, लेकिन अगर उन्हें चलाने की जगह ही न हो तो वे बस शो-पीस बनकर रह जाते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़