बीते दिनों ही मलाइका अरोड़ा अपनी नई तस्वीरों के लिए खूब ट्रोल हुई हैं. लोगों ने उन्हें बेली पर दिख रहे स्ट्रेच मार्क के लिए खूब ट्रोल किया. अब मलाइका ने अपने ही अंदाज में लोगों को जवाब देने की कोशिश की है.
मलाइका अरोड़ा उम्र बढ़ने के साथ-साथ और भी ग्लैमरस होती जा रही हैं. उनकी तमाम तस्वीरें इस बात की गवाही देते हैं कि उम्र सच में एक नंबर ही होता है. खैर ट्रोलर्स को लोगों की टांग खींचने का एक बहाना चाहिए. हाल ही में छैय्या छैय्या गर्ल को उनके स्ट्रेच मार्क्स के लिए ट्रोल किया गया है. लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने की सलाह तक दे डाली है. वहीं दूसरी ओर मलाइका दुनिया अपनी ही दुनिया में मस्त रहती हैं और अपने लेटेस्ट अपीयरेंस के दौरान उन्होंने चुपचाप ही ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की है.
मलाइका अरोड़ा हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. वह कुछ भी करें...ट्रोलर्स उन्हें भला-बुरा कहने के लिए हमेशा रेडी रहते हैं. बीते शुक्रवार को सामने आई मलाइका अरोड़ा की तस्वीरों पर लोगों ने काफी भद्दे कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'अपनी उम्र का लिहाज तो कर लिया करो.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'कभी नहीं सुधरोगी.'
बता दें कि मलाइका अरोड़ा को जहां ट्रोल्स भला-बुरा कह रहे हैं, वहीं फैंस उनके बचाव में उतर आए हैं. एक्ट्रेस का बचाव करते हुए एक यूजर ने लिखा है, '51 की उम्र में भी आप बेहद खूबसूरत हैं.'
बता दें कि मलाइका अरोड़ा को पहले भी स्ट्रेच मार्क्स के लिए ट्रोल किया जा चुका है. एक दफा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलर्स को अपने काम से मतलब रखने की हिदायत दे डाली थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है. लेडी बॉस अवतार में मलाइका ने एक बार फिर से बड़े ही कॉन्फिडेंट तरीके से अपने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट किए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़