Advertisement
trendingPhotos2691343
photoDetails1hindi

फैमिली संग वेकेशन से लौटीं करीना कपूर खान, सैफ ने थामा जेह का हाथ, 'छोटे नवाब' के चेहरे पर दिखी बदमाशी

करीना कपूर खान और सैफ अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. दोनों परिवार संग अननोन जगह पर वेकेशन मनाने गए थे. एयरपोर्ट पर कपल अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह संग नजर आया है.

वेकेशन से लौटीं करीना कपूर खान

1/5
वेकेशन से लौटीं करीना कपूर खान

करीना कपूर खान बीते दिनों अपने परिवार संग वेकेशन मनाने पहुंची हुई थीं. एक्ट्रेस ने वेकेशन डेस्टिनेशन का खुलासा तो नहीं किया था लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब शेयर की. अब बेबो अपने परिवार संग मुंबई लौट चुकी हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर सैफ-करीना के साथ उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह भी नजर आए. इस दौरान की तस्वीरों पर नीचे डालें एक नजर....

एयरपोर्ट पर सैफ और करीना की धांसू एंट्री

2/5
एयरपोर्ट पर सैफ और करीना की धांसू एंट्री

सैफ अली खान और करीना कपूर खान को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड दिखते हैं. कपल ने मुंबई एयरपोर्ट पर धांसू एंट्री मारी और सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. 

कूल लुक में दिखे सैफ-करीना

3/5
कूल लुक में दिखे सैफ-करीना

लेटेस्ट तस्वीरों में सैफ अली खान और करीना कपूर खान काफी कूल नजर आए. करीना कपूर खान लंबे कुर्ते और काले रंग की पैंट में नजर आईं. वहीं सैफ भी कैजुअल लुक में नजर आए.

 

जेह के चेहरे पर दिखी बदमाशी

4/5
जेह के चेहरे पर दिखी बदमाशी

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह काफी क्यूट हैं. अपनी क्यूटनेस से वह लोगों का दिल खूब जीतते हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में उनके चेहरे की हंसी बता रही है कि जेह के दिमाग में फिर से कोई बदमाशी चल रही है.

शांत दिखे तैमूर अली खान

5/5
शांत दिखे तैमूर अली खान

सामने आई तस्वीरों में खान परिवार को देखकर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं कम उम्र में तैमूर के चेहरे पर दिख मैच्योरिटी पर भी लोग बात कर रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;