Advertisement
trendingPhotos2947940
Hindi NewsPhotosकरवा चौथ पर पंजाबी लुक के लिए प्लेन सूट के साथ स्टाइल करें ये फुलकारी दुपट्टा, देखें ट्रेंडी डिजाइन
photoDetails1hindi

करवा चौथ पर पंजाबी लुक के लिए प्लेन सूट के साथ स्टाइल करें ये फुलकारी दुपट्टा, देखें ट्रेंडी डिजाइन

करवा चौथ के समय में उत्तर भारत में मनाया जाता है लेकिन यह मुख्य रूप से पंजाब का व्रत होता है. करवा चौथ पर पंजाबी लुक कैरी करने के लिए आप प्लेन रेड, ग्रीन, येलो कलर के सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. इस फुलकारी दुपट्टा को कैरी करने से आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी. आइए देखते हैं लेटेस्ट डिजाइन. 

 

पंजाबी लुक

1/5
पंजाबी लुक

ट्रेडिशनल पंजाबी लुक के लिए आप प्लेन सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. 

 

पिंक दुपट्टा

2/5
पिंक दुपट्टा

करवा चौथ पर पंजाबी लुक कैरी करने के लिए पिंक कलर के दुपट्टे के साथ पिंक कलर का प्लेन सूट कैरी कर सकती हैं. 

रेड कलर की फुलकारी

3/5
रेड कलर की फुलकारी

करवा चौथ पर रेड कलर पहनना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप प्लेन ग्रीन कलर के सूट के साथ रेड कलर का फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. 

येलो कलर का फुलकारी दुपट्टा

4/5
येलो कलर का फुलकारी दुपट्टा

प्लेन येलो सूट के साथ आप येलो कलर का फुलकारी कैरी कर सकती हैं. इस सूट में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. 

ग्रीन कलर का दुपट्टा

5/5
ग्रीन कलर का दुपट्टा

रेड कलर के सूट के साथ आप ग्रीन कलर का फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. फुलकारी दुपट्टे के साथ आप मेकअप और मांग टीका भी कैरी कर सकती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़