घर में लगा लें ये पौधे, आसपास भी नहीं फटकेंगे कीड़े-मच्छर, भूल जाएंगे आपका पता
Anti Mosquitos Plants: बारिश का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है. गार्डन या बालकनी में बैठकर मौसम का आनंद लेना, ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ लेने का मजा अलग ही होता है. लेकिन ये एक ऐसा मौसम है, जिसमें मच्छर और मक्खियों की संख्या बढ़ जाती है, जो घरों में कोहराम मचा देते हैं. इनसे निपटने के लिए आप अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं. मगर फिर भी निजात नहीं मिलती. लेकिन इसका इलाज है. आप घरों में कुछ पौधे लगाकर मच्छर और मक्खियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
तुलसी
घर से मच्छर और मक्खियों को दूर रखने का सबसे कारगर तरीका है तुलसी का पौधा. इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही पेस्ट कंट्रोल के लिए किया जाता रहा है, क्योंकि इसकी सुगंध और तेल बहुत तेज होता है. बोनस के तौर पर, यह एक टेस्टी गार्निश के तौर पर भी काम आता है.
लैवेंडर
लैवेंडर भी मच्छर और मक्खियों को दूर रखने का एक प्राकृतिक तरीका है. इस जड़ी-बूटी की न केवल अद्भुत खुशबू होती है, बल्कि यह मक्खियोंa, भृंगों और यहां तक कि पिस्सू को भी दूर भगाती है. यह लैवेंडर तेल के कारण होता है. और अगर इतना ही पर्याप्त नहीं है, तो यह पौधा टेबल की सजावट के रूप में भी बहुत अच्छा लगता है. बेडरूम के लिए भी यह कमाल की चॉइस है, क्योंकि यह प्राकृतिक रूप से नींद लाने में बहुत सहायक है.
रोजमेरी
अकसर खाने में रोजमेरी का इस्तेमाल आपने सुना होगा लेकिन इससे कीड़े-मकौड़ों को भी घर से दूर भगाया जा सकता है. इसकी तेज खुशबू परेशान करने वाले मच्छरों और मिज को दूर भगाएगी. किचन में आप रोजमेरी का पौधा रख सकते हैं. इससे आप इसका इस्तेमाल खाने में ही नहीं बल्कि मच्छरों को दूर रखने में भी कर सकते हैं.
नींबू बाम
नींबू बाम की पत्तियां मीठे या नमकीन व्यंजनों में खट्टेपन का स्वाद देने में काम आती हैं. लेकिन नींबू बाम मच्छरों और कीड़ों को भगाने में बहुत कारगर है. वो इसलिए क्योंकि इसमें सिट्रोनेला की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए बाजार के महंगे जहरीले रेपेलेंट्स को लाने की बजाए घर में नींबू बाम का पौधा लगा सकते हैं.
गेंदा
गेंदा घरों में पाया जाने वाला सबसे आम पौधा है. इसका रंग ऑरेंज होता है और यह मच्छरों, कीटों को भगाने में काम आता है. इसलिए स्प्रे खरीदने की जगह घर में आप यह पौधा लगा सकते हैं.