प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी ने की अमृत कुंभ की स्थापना, बोले- महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन

PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरा पर त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना कर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना की.

दीपेश ठाकुर Dec 13, 2024, 15:28 PM IST
1/6

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरा पर त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना कर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना की.

2/6

पीएम मोदी ने इस अवसर पर 5700 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज की धरती पर इतिहास रचा जा रहा है. उन्होंने कहा महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है.

 

3/6

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने  प्रमुख मंदिर कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया, जिनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कॉरिडोर शामिल हैं.

 

4/6

पीएम मोदी ने  नए कॉरिडोर और मंदिर की सुंदर शैली के ढांचे का मूल्यांकन भी किया. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

 

5/6

पीएम मोदी ने संगमनगरी प्रयागराज में अमृत कलश की स्थापना की. रत्नजड़ित यह कलश पौराणिक कथाओं में वर्णित अमृत कुम्भ का प्रतीक बनेगा और श्रद्धालुओं को उनके प्राचीन इतिहास से परिचित करायेगा.  

 

6/6

प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय वट वृक्ष स्‍थल पर पूजा की. उसके बाद वे हनुमान मंदिर गए. उन्होंने वहां और फिर सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा की. इसके बाद उन्होंने महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण किया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link