Advertisement
trendingPhotos2014258
photoDetails1hindi

दुनिया के सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज का कल PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए सूरत में बनी इस बिल्डिंग की खासियत

Diamond City Surat: सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा.

1/7

Surat Diamond Bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सूरत डायमंड बोर्स और सूरत हवाई अड्डा पर एक नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. 3400 करोड़ रुपए की लागत से 35.54 एकड़ जमीन पर निर्मित, सूरत डायमंड बोर्स कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के कारोबार का एक वैश्विक केंद्र बनने के लिए तैयार है.

2/7

असल में सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा. आयात-निर्यात के लिए एक्सचेंज में अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह' शामिल होगा; इसमें खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी.

3/7

सूरत डायमंड एक्सचेंज अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा.

4/7

वहीं नया एकीकृत टर्मिनल भवन व्यस्ततम अवधि के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है, और इसमें इस अवधि के दौरान अपनी क्षमता को 3,000 यात्रियों तक बढ़ाने की व्यवस्था है. 

5/7

इसके साथ ही इस हवाई अड्डे की यात्रियों को संभालने की वार्षिक क्षमता बढ़कर अब 55 लाख यात्रियों तक हो गई है. सूरत शहर के प्रवेश द्वार के रूप में टर्मिनल भवन को इसकी स्थानीय संस्कृति और विरासत के साथ डिजाइन किया गया है.

6/7

बताया जा रहा है कि सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग की तरह पंचधातु से सूरत डायमंड बोर्स भी तैयार किया है. सूरत डायमंड बोर्स में 14-14 मंजिला 9 टावर बने हुए हैं. ठीक उसी तरह पंचधातु से तैयार किए गए सूरत डायमंड बोर्स मॉडल में भी 9 टावर बनाए गए हैं

7/7

डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत के लिए यह बड़ा गिफ्ट है. सूरत के बाद पीएम मोदी रविवार को ही वाराणसी के लिए रवाना होंगे. वहां वे ‘नमो घाट’ पर ‘काशी तमिल संगमम-2023’ का उद्घाटन करेंगे और कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़