Advertisement
trendingPhotos2768210
photoDetails1hindi

गर्मी में ठंडी-ठंडी हवा देगा ये 'चलता-फिरता AC'! कीमत 2 हजार से भी कम, चुटकियों में सोखेगा पसीना

Portable AC: अगर आप पसीने से परेशान हैं लेकिन जेब ढीली नहीं करना चाहते, तो अब आपको बड़े और भारी कूलर खरीदने की जरूरत नहीं. 2000 रुपये से कम में मिलने वाले ये पोर्टेबल कूलर आपकी गर्मी की टेंशन को खत्म कर सकते हैं.

Portable Rechargeable Cooler- सस्ते में स्टाइलिश ठंडक

1/5
Portable Rechargeable Cooler- सस्ते में स्टाइलिश ठंडक

यह छोटा लेकिन दमदार पोर्टेबल रिचार्जेबल कूलर एकदम पर्सनल एसी की तरह है. इसे आप चार्ज करके, पानी या बर्फ डालकर किसी भी कमरे में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका लुक क्लासी है और वजन बेहद हल्का.

Mini Portable Air Cooler- ठंडक और लाइट, दोनों साथ

2/5
Mini Portable Air Cooler- ठंडक और लाइट, दोनों साथ

899 रुपये में आने वाला यह मिनी पोर्टेबल कूलर LED लाइट और तीन स्पीड फैन के साथ आता है. इसमें बिल्ट-इन वॉटर टैंक और एयर फिल्टर हैं, जिससे न सिर्फ ठंडी बल्कि साफ हवा मिलती है.

VALOREX कूलर- खुशबूदार हवा का मजा भी

3/5
VALOREX कूलर- खुशबूदार हवा का मजा भी

VALOREX का यह मिनी एयर कूलर 3 स्पीड मोड्स और मिस्ट ह्युमिडिफायर के साथ आता है. मतलब ठंडी और सुगंधित हवा का मजा. इसकी कीमत 1,799 रुपये है और यह ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.

पोर्टेबल कूलर के फायदे – क्यों हैं ये बेस्ट ऑप्शन?

4/5
पोर्टेबल कूलर के फायदे – क्यों हैं ये बेस्ट ऑप्शन?

पोर्टेबल कूलर कॉम्पैक्ट होते हैं, बिजली की खपत कम करते हैं, और इन्हें आप ऑफिस, रूम या ट्रैवल में भी यूज़ कर सकते हैं. बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक – हर किसी के लिए परफेक्ट चॉइस.

कहां से खरीदें? – ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहे बेस्ट डील्स

5/5
कहां से खरीदें? – ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहे बेस्ट डील्स

Amazon और Flipkart पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट्स. इन सभी कूलर को आप Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. कई पर चल रहे हैं एक्स्ट्रा ऑफर्स और कैशबैक. गर्मियों में राहत के लिए देरी ना करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;