Advertisement
trendingPhotos2687689
photoDetails1hindi

साउथ के आगे फेल हो गया पूरा बॉलीवुड, शाहरुख-अमिताभ बच्चन को मात देकर ये एक्टर बना मोस्ट पॉपुलर, देखें टॉप 10 सितारों की लिस्ट

Top 10 Popular Actors List: धीरे-धीरे साउथ के सितारों का दबदबा बॉलीवुड एक्टर्स के ऊपर बढ़ता जा रहा है. ना केवल साउथ की फिल्में हिंदी सिनेमाजगत को कहानी के मामले में पछाड़ती जा रही हैं बल्कि साउथ के सितारों की पॉपुलैरिटी के आगे बॉलीवुड के सितारों की चकाचौंध थोड़ी ढलती जा रही है. 

टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर सितारे

1/5
टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर सितारे

इस बात का सबूत हाल ही में आई ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट है. जिसने फरवरी 2025 के सबसे पॉपुलर सितारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टॉप 10 सितारों में हिंदी के सिर्फ तीन सितारे हैं. यहां तक कि एक से 3 तक तो, साउथ के हीरोज का ही जलवा है.

 

बॉलीवुड का सूपड़ा साफ

2/5
बॉलीवुड का सूपड़ा साफ

हर हफ्ते की तरह इस बार भी ऑरमैक्स मीडिया ने इंस्टाग्राम पर मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स इन इंडिया की टॉप 10 सितारों की लिस्ट आउट कर दी है. इस लिस्ट में पहले तीन नंबर पर बॉलीवुड के सितारों का सूपड़ा साफ है.

नंबर एक पर है प्रभास

3/5
नंबर एक पर है प्रभास

लिस्ट में पहले नंबर पर प्रभास, दूसरे पर थलपति विजय और तीसरे पर अल्लू अर्जुन है. जबकि इसके बाद चौथे नंबर पर शाहरुख खान का नाम है. यानी कि 'बाहुबली' के प्रभास ने शाहरुख खान को इस लिस्ट में काफी पीछे छोड़ दिया है.

बॉलीवुड पर भारी पड़ा साउथ

4/5
बॉलीवुड पर भारी पड़ा साउथ

इसके बाद पांचवें नंबर पर रामचरण, छठे नंबर पर महेश बाबू, सातवें नंबर पर अजित कुमार और आठवें नंबर पर जूनियर एनटीआर का नाम है.वहीं, 9वें नंबर पर सलमान खान और 10वें नंबर पर अक्षय कुमार हैं.

सिर्फ तीन को मिली जगह

5/5
सिर्फ तीन को मिली जगह

यानी की इस टॉप 10 लिस्ट में पॉपुलैरिटी के मामले में हिंदी सिनेमाजगत के तीन सितारों ने ही कब्जा जमाया है. जिसमें किंग खान के अलावा सलमान खान और अक्षय कुमार हैं. बाकी बड़े सितारे यहां तक कि इस लिस्ट से अमिताभ बच्चन भी बाहर हैं.इस लिस्ट से साफ है कि पॉपुलैरिटी के मामले में भी साउथ के सितारे बॉलीवुड को मात दे रहे हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;