Fighter Jet Helmet: किसी भी देश की सुरक्षा में वायुसेना का बड़ा हाथ होता है. वे इसके लिए फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग लेते हैं. फाइटर जेट तो महंगे आते ही हैं साथ में उनकी हेलमेट की कीमत भी होश उड़ाने वाली होती है.
फाइटर जेट की तरह ही फाइटर हेलमेट भी काफी महंगा होता है. इसकी कीमत 3 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक होती है. इस हेलमेट की कीमत में आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं.
अमेरिकी कंपनी का फाइटर जेट F-35 की कीमत 3 लाख करोड़ के आसपास है. वहीं इस जेट का हेलमेट भी काफी महंगा है. इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जाती है. ये हेलमेट जवान को ऊंचाई, टारगेट की इनफॉर्मेशन और एयरस्पीड की जानकारी देता है.
सुखोई और राफेल जैसे फाइटर जेट के हेलमेट की कीमत भी 3 लाख रुपये के आसपास बताई जाती है. इसके हेलमेट पायलट को हर स्थिति में जागरुक रखने का काम करता है, जिससे वे अपने मिशन को पूरा कर सकते हैं.
फाइटर जेट में हेलमेट पायलट की सुरक्षा को भी बढ़ावा देता है. इसे पायलट की सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन बोला जाता है क्योंकि फाइटर जेट के अचानक मुड़ने पर यह सिर में लगने वाली चोट से बचाता है.
हेलमेट पायलट को जेट से निकलने पर विंड ब्लास्ट से भी बचाता है. हेलमेट की वजह से ही पायलट को जेट और बाहर के शोर के बारे में पता नहीं चल पाता है. वहीं इसमें लगे माइक और हेडफोन उसे हर पल का अपडेट देते रहते हैं.
कई हेलमेट में सन वाइजर भी होते हैं, जो पायलट को विमान उड़ाते समय सनग्लासेज की जरूरत नहीं महसूस होने देते हैं. इन हेलमेट को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इससे पायलट किसी भी दिशा में आसानी से देख सकता है. फाइटर हेलमेट में ऑक्सीजन सप्लाई की भी पूरी सुविधा होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़