जिस्मफरोशी, वेश्यावृत्ति या देह व्यापार ये ऐसा पेशा है जिसे दुनिया के सबसे पुराने पेशों में एक माना जाता है. इसमें पैसों के लिए शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं. कई बार तो इस काम में इतनी जबरदस्ती होती है कि इस काम में शामिल रहने वालों के साथ जबरदस्ती की जाती है.
इस पेशे से जुड़ी लगभग सभी चीजें नकारात्मकता की तरफ ही जाती हैं. कई कई जगहों पर यह कारोबार बेहद आम है तो कई जगह बेहद आम, लेकिन अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर मुस्लिम देशों में इस धंधे के खिलाफ सख्त कानून बने हुए हैं.
अधिकतर मुस्लिम देशों में यह कारोबार करने की इजाज़त नहीं है और अगर कोई ऐसा काम करने के आरोप में कोई पकड़ा जाता है, फिर जुर्म साबित भी हा जाए तो ऐसी सजाएं दी जाती हैं जो समाज में मिसाल बन जाती हैं. हालांकि एक मुस्लिम देश ऐसा भी है जिसने इस कारोबार को कानूनी मंजूरी दे रखी है.
सरकार खुद जिस्मफरोशी करने वालों को लाइसेंस देती है और कोई पाबंदी नहीं होती. हालांकि कुछ शर्ते लागू की जाती हैं. तभी उन्हें यह काम करने का लाइसेंस मिलता है. (AI PHOTO)
वैसे तो 50 के करीब देश हैं जहां पर जिस्मफरोशी यानी जिस्म को बेचने का काम लीगल है, इनमें मुस्लिम देश बहुत कम हैं, लेकिन भारत के पड़ोसी मुस्लिम देश बांग्लादेश में यह काम लीगल है.
बांग्लादेशी सरकार ने वैश्वावृत्ति से जुड़े लोगों के लिए कुछ नियम-कायदे बना रखे हैं. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है और फिर सरकार की तरफ से बनाए गए नियमों का पालन करना होता है.
जब रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, तब साथ में एफिडेविट भी देना होता है. जिसमें लिखा जाता है कि जो महिला आवेदन दे रही है वो खुद अपनी मर्जी से यह काम करना चाहती है और उसे किसी भी तरह से मजबूर नहीं किया जा रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में लगभग 2 लाख महिलाएं इस काम से जुड़ी हुई हैं. इस काम का सबसे बड़ा इलाका 'दौलतदिया' बताया जाता है. यहां तकरीबन 1300 महिलाएं हैं जो इस पेशे से जुड़ी हुई हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़